Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

राष्ट्रपति से माफी मांगने के बाद अधीर रंजन ने स्पीकर से की स्मृति ईरानी की शिकायत, सोनिया के खिलाफ कमेंट्स पर जताई नाराजगी

Janjwar Desk
30 July 2022 7:48 AM IST
राष्ट्रपति से माफी मांगने के बाद अधीर रंजन ने स्पीकर से स्मृति ईरानी की शिकायत, सोनिया के खिलाफ कमेंट्स पर जताई सख्त नाराजगी
x

राष्ट्रपति से माफी मांगने के बाद अधीर रंजन ने स्पीकर से स्मृति ईरानी की शिकायत, सोनिया के खिलाफ कमेंट्स पर जताई सख्त नाराजगी

अधीर रंजन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की शिकायत में कहा है कि पूरे प्रकरण में सत्ताधारी बीजेपी ने सोनिया गांधी का नाम जबरन घसीटा और उनके बारे में अपमान जनक टिप्पणी की गईं।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Draupdi Murmu ) से लिखित में माफी मांगने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Adhir ranjan chaudhary ) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ( Om Birla ) को स्मृति ईरानी ( smriti Irani ) के खिलाफ एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में स्मृति ईरानी को लेकर शिकायत की है। उनका कहना है कि वह सारी बातें कार्यवाही से हटा दी जाएं, जो राष्ट्रपत्नी वाली उनकी टिप्पणी को लेकर सदन में गुरुवार को हुए हंगामे के दौरान सत्तापक्ष की ओर से सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) के संदर्भ में की गई थीं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। इसलिए उनके नाम का उल्लेख करने वाले पूरे प्रकरण को भी हटा दिया जाए।

सोनिया गांधी का विवाद से कोई लेना-देना नहीं

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ( Adhir ranjan chaudhary ) का कहना है कि पूरे प्रकरण में सत्ताधारी भाजपा ने सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) का नाम जबरन घसीटा। उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गईं। उनके साथ जो अमर्यादित व्यवहार किया गया वो किसी भी नजरिए से ठीक नहीं कहा जा सकता। जबकि सोनिया गांधी का इस विवाद से कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि भाजपा ने सदन में जो माहौल सोनिया जी को लेकर बनाया वो इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( Draupdi Murmu ) पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ( Adhir ranjan chaudhary ) ने उनसे माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने राष्ट्रपति को खत लिखकर कहा कि मैं आपको इस बात का भरोसा दिलाता हूं कि मेरा कहने का ये मतलब नहीं था। मैं आपसे अपनी इस गलती की माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मेरा ये माफीनामा स्वीकार करेंगी।

Next Story

विविध