Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Agniveer Recruitment : पश्चिमी यूपी में इन 13 जिलों के युवा अग्निवीर बनने के लिए दिखायेंगे दम, यहां जानिये पूरा अपडेट

Janjwar Desk
20 Sept 2022 5:36 PM IST
Agniveer Recruitment : पश्चिमी यूपी में इन 13 जिलों के युवा अग्निवीर बनने के लिए दिखायेंगे दम, यहां जानिये पूरा अपडेट
x

Agniveer Recruitment : पश्चिमी यूपी में इन 13 जिलों के युवा अग्निवीर बनने के लिए दिखायेंगे दम, यहां जानिये पूरा अपडेट

Agniveer Recruitment : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के युवाओं की आज से सेना में अग्निवीर बनने के लिए परीक्षा होगी। अग्निवीर बनने के लिए आज से युवा जोर-आजमाइश करेंगे। पहले दिन गौतमबुद्धनगर और सबसे आखिर में मेरठ के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।

Agniveer Recruitment : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के युवाओं की आज से सेना में अग्निवीर बनने के लिए परीक्षा होगी। अग्निवीर बनने के लिए आज से युवा जोर-आजमाइश करेंगे। पहले दिन गौतमबुद्धनगर और सबसे आखिर में मेरठ के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। सेना, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने देर रात वेदांता फार्म हाउस पहुंचकर अभ्यर्थियों से मुलाकात की। वहीं युवाओं के खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की गई है।

आर्मी के मेरठ भर्ती कार्यालय के तत्वावधान में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक भर्ती चलेगी। बारिश की आशंका के चलते पांच दिन रिजर्व रखे गए हैं। रैली के लिए सोमवार को गौतमबुद्धनगर, जेवर और दादरी तहसील के युवा बड़ी संख्या में शहर में पहुंच गए। दिन में हुई बारिश से तैयारियों में बाधा पहुंची। मेरठ रोड पर मीनाक्षी चौक से सुजडू चुंगी तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने बताया कि शहर को पांच जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है।


युवाओं के साथ पुलिस का भी टेस्ट

अग्निवीर भर्ती के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई हैं। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए है, इसके बावजूद पहले दिन शहर के सरकुलर रोड व मीनाक्षी चौक से सूजडू चौराहे तक वाहनों के कारण सड़कों पर भारी भीड़ रही और जाम भी लगता रहा। जिस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के दौरान तो पुलिस को व्यवस्था संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।

रूट व्यवस्था क्या रहेगी?

अग्निवीर भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जमकर होमवर्क किया है। सूूजडू की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को सरकुलर रोड से महावीर चौक पहुंचाया जा रहा है, तो मीनाक्षी चौक से मेरठ रोड सूजडू की तरफ जाने वाले बडे़ वाहनों को भी महावीर चौक से सरकुलर रोड होते हुए सूजडू की तरफ भेजा जा रहा है। मीनाक्षी चौक से दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा व कार सूजडू की तरफ जा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय लोग अपने छोटे हल्के वाहनों से आ जा रहे है। जाट कालोनी के लोग भी सरकुलर रोड से ही आना जाना कर रहे

कहां-कहां लगी बेरिकेडिंग?

महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, जाट कालोनी, नुमाइश कैंप, सूजडू चौक, भर्ती स्थल का गेट, भर्ती स्थल से बायें व दायें सौ मीटर तक बेरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व व्यवस्था के लिए महावीर चौक, रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एसडी तिराहा, बचन सिंह चौक पर पुलिस तैनात की गई है। ट्रेनों में सवार होकर भर्ती के लिए युवक शहर मेें पहुंचे है। उन्हें रास्ता बताने व अन्य व्यवस्था के मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन पर व्यवस्था संभाले रखी।

फ्री होगा खाना पीना और ठहरना

अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के युवाओं के ठहरने और खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। युवाओं को सड़कों और फुटपाथ पर नहीं सोने दिया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर उद्यमी और समाजसेवियों ने व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। बालियान ने बताया कि युवा फार्म हाउस में ठहरेंगे और वहीं से भर्ती स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। उद्यमी एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल और राकेश बिंदल ने अभ्यर्थियों की आवासीय और खाने-पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर युवाओं को ठहराया जाएगा, यहीं से युवा नुमाइश कैंप और स्पोट्स स्टेडियम में भर्ती के लिए रवाना होंगे। मुजफ्फरनगर में यह चौथी भर्ती है।

सात से आठ हजार युवा पहुंचेंगे रोज

भर्ती के दौरान रोजाना सात से आठ हजार युवा प्रतिदिन शहर में आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था, नगर पालिका को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने एवं समय समय पर कूड़ा उठाने, भर्ती क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिग एवं सेनिटाइजेशन, अग्निशमन विभाग को किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भर्ती में इन जिलों के युवा होंगे शामिल

अग्निवीर भर्ती में मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story