Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Air India bombing : सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा में गोली मारकर हत्या, कहीं PM Modi की तारीफ का बदला तो नहीं

Janjwar Desk
15 July 2022 3:17 AM GMT
Air India bombing : सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा में गोली मारकर हत्या, कहीं PM Modi की तारीफ का बदला तो नहीं
x

Air India bombing : सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की कनाडा में गोली मारकर हत्या, कहीं PM Modi की तारीफ का बदला तो नहीं

Air India bombing : सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ने अपने एक पत्र में मोदी सरकार द्वारा सिख समुदाय के लिए उठाए गए कदमों के लिए तारीफ करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया था।

Air India bombing : कनाडा ( Canada ) के सरे इलाके में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। उन्हें गुरुवार की सुबह नौ बजे गोली मारी गई। जिस समय उन पर जानलेवा हमला हुआ उस वक्त वो अपने ऑफिस जा रहे थे। पहली बार रिपुदमन सिंह सुर्खियों में 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट ( Air India bombing 1985 ) मामले में आये थे। बाद में वो इस आरोप से बरी हो गए थे।

मौके पर ही हो गई रिपुदमन की मौत

दरअसल, सीबीसी न्यूज ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। हमले में 75 वर्षीय मलिक ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) के गले पर चोट के निशान हैं। मीडिया रिपोर्टों ने स्थानीय पुलिस के हवाले से पुष्टि की कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 बजे गोलियां चलाई गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

एयर इंडिया बम ब्लास्ट में मारे गए थे 329 लोग

बता दें कि सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) , इंद्रजीत सिंह रेयात और अजायब सिंह बागरी तीनों एयर इंडिया फ्लाइट 1982 ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) बोइंग 747 विमान में विस्फोट के मुख्य आरोपियों में से थे। यह विमान 23 जून 1985 को मॉन्ट्रियल से दिल्ली जा रहा था। इसमें सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। यात्रियों में ज्‍यादातर भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे।

रिपुदमन सिंह मलिक ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) पर एयर इंडिया कनिष्‍क बम विस्‍फोट मामले में लंबे समय तक कनाडा में केस चला था। इस मामले में 2005 में सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

पीएम मोदी की तारीफ का बदला तो नहीं!

साल 2022 की शुरुआत में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक ( Sikh leader Ripudaman Singh Malik ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) की तारीफ की थी। उन्‍होंने एक पत्र में मोदी सरकार द्वारा सिख समुदाय के लिए उठाए गए कदमों के लिए तारीफ करते हुए आभार व्‍यक्‍त किया था। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं खालिस्तान के समर्थकों ने इसी के चलते तो मलिक की हत्‍या नहीं कर दी।

Next Story

विविध