Arvind Kejriwal के बेंगलुरु पहुंचते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्यों हुआ #Go Back Kejariwal
Arvind Kejriwal के बेंगलुरु पहुंचते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्यों हुआ #Go Back Kejariwal
Arvind Kejriwal : कर्नाटक (Karnataka)में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंजाब (Punjab) में प्रचंड जेट के बाद ऍम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज गुरुवार 21 अप्रैल को बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचे हैं। यहां अरविंद केजरीवाल ने एक किसान सम्मलेन में भाग लिया। इस बीच उनकी यात्रा के समय ही सोशल मीडिया ट्वीटर (Twitter) पर #GoBackKejriwal (गो बैक केजरीवाल) ट्रेंड करने लगा।
ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #GoBackKejriwal
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कर्नाटक यात्रा काफी पहले से प्रस्तावित थी। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल वहां अपनी पार्टी (आम आदमी पार्टी) को और मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया लेकिन सोशल मीडिया पर उन पर जमकर निशाना साधा गया। यूजर्स ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर #GoBackKejriwal (गो बैक केजरीवाल) के साथ ट्वीट किया।
यूजर्स कर रहे हैं ऐसे ट्वीट
बता दें कि ट्विटर पर 'वाहिद पाशा' नाम के यूजर ने लिखा है कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री बंगलौर का राजनीतिकरण कर रहे हैं, जिससे उसके राज्य के मुस्लिम लोग बड़े पैमाने पर तबाही मचा रहे हैं। हम बैंगलोरवासी आपका स्वागत नहीं करते।'
Delhi CM is politicizing Bangalore, leaving its state Muslim people in massive destruction. We Bangaloreans don't welcome you #GoBackKejriwal pic.twitter.com/U0cXhYsrMz
— Waheed Pasha (@WaheedP42585444) April 21, 2022
वहीं अन्य यूजर 'अनीस' ने ट्वीट किया है कि 'दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रहे इस्लामोफोबिक कृत्य के प्रति केजरीवाल की अज्ञानता पाखंड की निशानी है, मुसलमानों के खूनखराबे के जरिए वोटबैंक बनाने वाले नेताओं की इस दयनीय मानसिकता को रोकने की जरूरत है।'
Ignorance of Kejriwal towards the Islamophobic act happening in the parts of Delhi is a sign of hypocrisy, this pathetic mindset of leaders who make votebanks through the bloodshed of muslims needs to be stopped. #Gobackkejriwal #jahagirpuri pic.twitter.com/lDROk0NGmc
— Adv_Anees (@Anees_Kumbra) April 21, 2022
'सईद अलीम इलाही' नाम के यूजर ने लिखा है कि 'अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी अब हमारे सम्मान के लायक नहीं हैं। गरीब मुस्लिमों की दुकानों और घरों को गिराने से रोकने के लिए केजरीवाल का एक भी बयान या कार्रवाई नहीं। हम जोर से कहें, वह संघ परिवार की एक और शाखा है।'
. @ArvindKejriwal @AamAadmiParty don't deserve our respect anymore. Not a single statement or action from Kejriwal to prevent poor muslims shops & Houses from getting demolished. Let's say it loud, He is another wing of Sanghparivar. #GoBackKejriwal #StopBulldozingMuslimHouses pic.twitter.com/Vp07507Txh
— Syed Aleem Ilahi (@AleemIlahi) April 21, 2022
क्यों हुआ #GoBackKejriwal ट्वीटर पर ट्रेंड
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) के जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी। कई पुलिस कर्मी समेत एक स्थानीय युवक घायल हुआ था। जिसके बाद बुधवार को जहांगीरपुरी में एमसीडी ने अवैध निर्माणों और पत्थरबाजों के घर पर बुलडोजर चलाया। आरोप है कि यह एकतरफा और विशेष समुदाय के खिलाफ कार्रवाई थी। इस पर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अभी तक कोई बयान नहीं आया है। इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।