Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Assam News : आतंकी लिंक वाले बोगईगांव मदरसे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिमंता बिस्व सरमा ने कही थी ये बात

Janjwar Desk
31 Aug 2022 2:42 PM IST
Assam News : आतंकी लिंक वाले बोगईगांव मदरसे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिमंता बिस्व सरमा ने कही थी ये बात
x
Assam News : असम में हिमंता बिस्व सरमा की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी की तर्ज पर एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। इस मदरसे के इमाम पर आतंकी कनेक्शन से जुड़े होने के आरोप हैं।

Assam News : असम में हिमंता बिस्व सरमा ( CM Himanta Biswa Sarma ) की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए योगी की तर्ज पर एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर ( Bulldozer ) चला दिया। इस मदरसे के इमाम पर आतंकी कनेक्शन ( Terrorist connection ) से जुड़े होने के आरोप हैं। आज की कार्रवाई में असम ( Assam ) के बोंगाईगांव ( Bogaigaon ) जिले के कबाईटरी पार्ट फोर गांव में स्थित मरकजुल मा आरिफ क्वारियाना मदरसे को हिमंता बिस्व सरमा के बुलडोजर ( Himanta Biswa Sarma Bulldozer ) ने ध्वस्त कर दिया। आतंकी संगठन अलकायदा ( terrorist organization al-Qaeda ) से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 37 लोगों की गिरफ्तारी के बाद असम सरकार द्वारा ध्वस्त किया गया यह तीसरा मदरसा है।

मदरसे में मिले थे कट्टरपंथी समूहों से जुड़े दस्तावेज

जिस मदरसे को ध्वस्त किया गया है उसे बीती रात खाली करवा दिया गया था। छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया। वहीं बोंगाईगांव पुलिस के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इस मदरसे का लिंक हफीजुर रहमान से जुड़ा बताया जा रहा है। अभी हाल ही में एक आतंकी संगठन से संबंध रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था।

सरकारी जमीन पर बना था जमीदुल हुदा मदरसा

इससे पहले हिमंता बिस्व सरमा के आदेश पर दो दिन पहले असम के बारपेटा जिला प्रशासन ने जिले के ढकलियापारा इलाके में शेखुल हिंद महमूदुल हसन जमीउल हुदा नाम के एक मदरसे को ढहा दिया था। जांच में अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप एक्यूआईएस और बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल बांग्ला टीम के साथ मदरसे का संबंध पाया गया था। इस बाबत जरूरी सबूत मिलने के बाद मदरसे को ढहा दिया गया था।

बरपेटा के एमसी अमिताभ सिन्हा ने कहा था कि यह मदरसा सरकारी जमीन पर बनाया गया था, इसलिए प्रशासन द्वारा चलाए गए बेदखली अभियान में इसे ढहा दिया गया। मदरसा ध्वस्तीकरण के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल को भी तैनात किया गया था।

क्या कहा था सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने

हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि राज्य के मदरसों को आतंकियों के ट्रेनिंग हब के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। शिक्षा के नाम पर इन मदरसों में आतंकी ट्रेनिंग दी जा रही है। असम में आतंकी लिंक वाले मदरसे गिराए जा रहे हैं। जांच में खुलासा हुआ था कि मदरसे में अल कायदा का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था। यहां पढ़ाई लिखाई नहीं हो रही थी।

Next Story

विविध