Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Banda News : चोरी के बाद इस कारण से चोरों ने वापस लौटाया सारा सामान, साथ में लिखा माफीनामा

Janjwar Desk
24 Dec 2021 10:23 AM IST
Banda News : चोरी के बाद इस कारण से चोरों ने वापस लौटाया सारा सामान, साथ में लिखा माफीनामा
x

चोरी के बाद चोरों ने वापस लौटाया सारा सामान

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां चोरों ने पहले एक वेल्डिंग की दुकान से हजारों का सामान चुराया लेकिन बाद में पीड़ित की माली हालत पता चली तो चोरों का दिल पसीज गया...

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां चोरों ने पहले एक वेल्डिंग की दुकान से हजारों का सामान चुराया लेकिन बाद में पीड़ित की माली हालत पता चली तो चोरों का दिल पसीज गया। जिसके बाद चोरों ने माफीनामे के साथ पीड़ित को सारा सामान वापस लौटा दिया। चोरों ने चोरी का सामान एक बोरी और डिब्बे में पैक किया और उसके ऊपर एक कागज में माफी भी लिखकर चिपका दिया। जिसके बाद से यह घटना इलाके के साथ-साथ पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह है पूरा मामला

यह दिलचस्प घटना उत्तर प्रदेश के बांदा के बिसंडा थाना इलाके की है। यहां चंद्रायल गांव के निवासी दिनेश तिवारी की आर्थिक हालत काफी खराब है। कुछ समय पहले ही दिनेश तिवारी ने 40 हजार रुपये का कर्ज लेकर वेल्डिंग का काम डाला था। 20 दिसंबर को रोजाना की तरह जब वह अपनी दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और औजार समेत अन्य सामान गायब था। जिसके बाद दिनेश तिवारी ने बिसंडा थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने दिनेश तिवारी को घटना स्थल पर आकर जांच करने का दिलासा दिया लेकिन पुलिस जांच के लिए नहीं आई।

गांव के खाली जगह मिला सामान

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दिनेश तिवारी ने थाना पहुंच के घटना की जानकारी दी। हालांकि मौके पर दरोगा के न मिलने के कारण केस दर्ज नहीं हो सका। जिसके बाद 22 दिसंबर को दिनेश तिवारी को गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनका सामान कुछ दूरी पर पड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चोर दिनेश तिवारी का सामान गांव की ही एक खाली जगह पर फेंक कर चले गए थे।

चोरों ने लिखा माफीनामे में

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दिनेश तिवारी ने देखा कि एक बोरी में उसका सामान रखा हुआ और उसके ऊपर एक कागज भी चिपका हुआ था। चिपके हुए लेटर में लिखा था कि 'यह दिनेश तिवारी का सामान है। हमें बाहरी आदमी से आपके बारे में जानकारी हुई। हम सिर्फ उसे जानते हैं जिसने लोकेशन (सूचना) दी कि वह (दिनेश तिवारी) कोई मामूली आदमी नहीं है। पर जब हमें जानकारी हुई तो हमें बहुत दुख हुआ इसलिए हम आपका सामान वापस देते हैं। गलत लोकेशन की वजह से हमसे गलती हुई।'

कुल 6 सामान हुए थे चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरी का सामान वापस मिलने की खुशी पर दिनेश तिवारी ने कहा कि 'मेरी वेल्डिंग की दुकान में 20 दिसंबर को चोरी हो गई थी, जब मैं उस दिन वहां पहुंचा तो चोर वहां से 2 वेल्डिंग मशीन, 1 कांटा (तौलने वाला), 1 बड़ी कटर मशीन, 1 ग्लेंडर और 1 ड्रिल मशीन चोरी कर ले गए थे।'

साथ ही दिनेश तिवारी ने बताया कि वह उसी दिन थाने में शिकायत करने पहुंचे थे तो कहा गया कि दरोगा जी मुआयना करने आएंगे लेकिन कोई आया नहीं। हालांकि सामान वापस मिलने से दिनेश राहत महसूस कर रहे हैं। बता दें कि यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

Next Story

विविध