Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bengaluru News: स्कूल में छात्रों के स्कूल बैग की हुई चेकिंग, किताबों के साथ मिला कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और शराब की बोतलें

Janjwar Desk
30 Nov 2022 11:06 AM GMT
Bengaluru News: स्कूल में छात्रों के स्कूल बैग की हुई चेकिंग, किताबों के साथ मिला कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और शराब की बोतलें
x
Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्कूल के छात्रों के बैग चेकिंग के दौरान हैरान कर देने वाली चीजें मिली हैं. जानकारी के मुताबिक, छात्रों के बैग के अंदर से चेकिंग के दौरान कंडोम, ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर और पानी के बोतल में शराब मिला है.

Bengaluru News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्कूल के छात्रों के बैग चेकिंग के दौरान हैरान कर देने वाली चीजें मिली हैं. जानकारी के मुताबिक, छात्रों के बैग के अंदर से चेकिंग के दौरान कंडोम, ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर और पानी के बोतल में शराब मिला है.

कर्नाटक में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के एसोसिएटेड प्रबंधन (केएएमएस) के आदेशों का पालन करने वाले और छात्रों के बैग की जांच करने वाले अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने सेल फोन से अगल कुछ और भी बरामद किया, जिसके लिए औचक निरीक्षण शुरू किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग की जांच के दौरान कंडोम, गर्भ निरोधक दवाइयां, लाइटर, सिगरेट बरामद किया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को सस्पेंड करने के बजाए उनके अभिभावकों को नोटिस जारी किया है और उन्होंने विद्यार्थियों की काउंसलिंग की सिफारिश की है.

पानी की बोतल में थी शराब

केएएमएस के महासचिव डी शशि कुमार ने कहा कि एक छात्र के बैग में आई-पिल मिला. साथ ही पानी की बोतलों में शराब भी थी. बेंगलुरु शहर के कुछ स्कूलों ने पैरेंट्स मीट आयोजित की, जिसके दौरान बच्चों के परिवार के सदस्यों को छात्रों से मिले सामानों के बारे में जानकारी दी गई. रिपोर्ट में नगरभवी के एक स्कूल के प्रधानाचार्य के हवाले से कहा गया है, हालांकि हमारे स्कूलों में काउंसलिंग सेशन होते हैं, हमने माता-पिता से काउंसलिंग के लिए बाहर से बच्चों की मदद लेने के लिए कहा और 10 दिनों तक की छुट्टी दी.

10वीं की छात्रा के बैग में मिला कंडोम

एक अन्य प्राचार्य ने बताया कि जांच के दौरान 10वीं कक्षा की एक छात्रा के बैग से एक कंडोम मिला. जब अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, तो उसने कहा कि ये उसके साथियों के हैं, जो ट्यूशन में साथ पढ़ते हैं. रिपोर्ट में महासचिव के हवाले से कहा गया है कि बेंगलुरु के लगभग 80 प्रतिशत स्कूलों में चेकिंग की गई.

छात्रों के बैग की जांच क्यों की गई?

केएएमएस के महासचिव डी शशि कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अधिकारी छात्रों को शिक्षकों और सहपाठियों को परेशान करने और अभद्र भाषा का उपयोग करने, धमकाने और अश्लील इशारे करने की सूचना दे रहे थे.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story