Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bidar News: कर्नाटक के बीदर में ट्रक से टकराकर ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 7 महिलाओं की मौके पर मौत

Janjwar Desk
5 Nov 2022 12:36 PM IST
Bidar News: कर्नाटक के बीदर में ट्रक से टकराकर ऑटो रिक्शा के उड़े परखच्चे, 7 महिलाओं की मौके पर मौत
x
Bidar News: बीदर जिले के सचित्तगुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात भीषण सडक़ दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत हो गई। दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bidar News: बीदर जिले के सचित्तगुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात भीषण सडक़ दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत हो गई। दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ऑटो-रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर (head-on collision between an auto-rickshaw and a truck ) हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो-रिक्शा में सवार सात महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि सभी महिलाएं मजदूर थीं और काम करके ऑटो-रिक्शा में घर लौट रही थीं. रास्ते में बेमालखेड़ा सरकारी स्कूल के पास उनका ऑटो-रिक्शा ट्रक से टकरा गया.

बताया जा रहा है कि महिलाएं कर्नाटक के बीदर स्थित एक गांव से देर रात ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर की ओर जा रहीं थी. महिलाएं पेशे से मजदूर बताई जा रही हैं जो गांव में दिनभर मजदूरी कर लौट रही थीं. घटना बीदर के बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास हुआ.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि देर रात महिलाएं काम पूरा करके ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस घर की ओर लौट रही थी. तभी बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास बेकाबू ट्रक की ऑटो रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. सात महिलाओं की मौत हो चुकी है। जिनकी पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा कि दोनों वाहनों के चालक समेत 11 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए हैं. कुल 11 घायलों में दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Next Story

विविध