Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar Crime news : छात्रा ने फोटों खींचने से किया इनकार तो मारी गोली, एकतरफा प्यार में युवक ने कर दी हत्या

Janjwar Desk
13 May 2022 10:32 AM GMT
Bihar Crime news : छात्रा ने फोटों खींचने से किया इंकार तो मारी गोली, एकतरफा प्यार में कर दी हत्या
x

Bihar Crime news : छात्रा ने फोटों खींचने से किया इंकार तो मारी गोली, एकतरफा प्यार में कर दी हत्या

Bihar Crime news : फोटों खींचने से मना करने पर एक युवक ने इंटर की छात्रा को सरेआम सीने में दो गोली मार दी, छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ हाजीपुर के महुआ से कोचिंग कर लौट रही थी...

Bihar Crime News : बिहार (Bihar Crime News) के वैशाली में कोचिंग से लौट रही छात्रा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि घटना (Bihar Crime News) महुआ थाना इलाके के चकफतेह गांव की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी, इसी दौरान अपराधियों ने छात्रा को गोली मार दी (Bihar Crime News) और मौके से फरार हो गए। वहीं, घटना के बाद ग्रामीण अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे आए, लेकिन अपराधी ऑटो में सवार होकर भाग निकले।

फोटों खींचने से मना करने पर मारी गोली

फोटों खींचने से मना करने पर एक युवक ने इंटर की छात्रा को सरेआम सीने में दो गोली मार दी। छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ हाजीपुर के महुआ से कोचिंग कर लौट रही थी। रास्ते में बाइक लगाकर अपने दो साथियों के साथ खड़ा युवक छात्रा की मोबाइल से फोटो लेने लगा। छात्रा ने जब उसे मना किया तो कमर से लोडेड रिवॉल्वर निकालकर सीने में दो गोली मार दी। गोली की आवाज सुन लोगों ने पीछा किया तो आरोपी को बाइक स्टार्ट कर भागने का मौका नहीं मिला। बाइक छोड़कर वह भागने लगा। रास्ते से गुजर रहे मालवाहक ऑटो पर भागते वह लटक गया। लाेगाें की आवाज पर भी ऑटो वाला नहीं रुका। वहीं पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है इस मामले में एक मालवाहक ऑटो को भी पुलिस ने जब्त किया है। गोली चलाने वाला युवक कोरीगांव का रहने वाला है।

सड़क पर शव के साथ लगाया जाम

वहीं हत्या (Bihar Crime News) से आक्रोशित लोगों ने गांधी चौक पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई तथा गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। तीन घंटे से अधिक देर तक रोड जाम रहा। जिस कारण महुआ-हाजीपुर, महुआ-मुजफ्फरपुर और महुआ-समस्तीपुर पथ पर आवागमन ठप हो गया। वहीं, जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटाया।

यह है पूरा मामला

मामला (Bihar Crime News) महुआ थाना क्षेत्र के रसुलपुर मधौल गांव का गुरुवार सुबह 10 बजे का है। चकफतेह गांव निवासी सुनील कुमार सिंह की 17 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी महुआ में कोचिंग करती है। कोचिंग के बाद वह अपनी साइकिल से 2 साथी के साथ अपने घर लौट रही थी। इसी दाैरान रसूलपुर ऊर्फ माधौल पंचायत भवन के पास पहले से मौजूद युवक ने रोक लिया और नीतू का फोटो खींचने लगा। नीतू ने मना किया तो उसने गोली मार दी।

Next Story

विविध