Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Bihar : बेतिया कांड को लेकर SP की सफाई, कहा- पिटाई से नहीं मधुमक्खी के काटने से हुई थी कस्टडी में युवक की मौत

Janjwar Desk
20 March 2022 7:12 AM GMT
bihar news
x

(बिहार के बेतिया कांड के बाद जलता थाना व वाहन)

7 घंटे बाद मामले को शांत कराने के बाद एसपी ने अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है....

Bettiah News: बिहार के बेतिया (Bettiah) में होली के दिन पुलिस (Police ) हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बात से नाराज आक्रोशित भीड़ ने थाना और पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं, ग्रामीण और पुलिस की इस हिंसक झड़प में एक पुलिसकर्मी राम जतन सिंह की भी मौत हो गई।

ऐसे में अब इस मामले में एक नया मोड आ गया है। 7 घंटे बाद मामले को शांत कराने के बाद एसपी ने अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है।

एसपी ने क्या कहा?

बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि थाना परिसर में मधुमक्खी का जमावाड़ा लगा था। जहां मधुमक्खी काटने से युवक की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में अस्पताल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। लेकिन गांव में ये अफवाह उड़ गई कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई। इस बात से गांव के लोग उग्र हो गए और थाने पर धावा बोल दिया। गुस्साए लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी।

वर्मा ने बताया कि, इस घटना में गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है। इस दौरान उग्र भीड़ ने तीन पुलिस की गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी है। एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

इस तरह बढ़ता गया बवाल

बता दें कि शनिवार दोपहर पुलिस एक व्यक्ति को गश्ती के दौरान डीजे बजाने पर थाने ले आई थी। पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बट से पीटा, इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया। थाने में तोड़फोड़ के बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

थाने की 3 गाड़ियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जान बचाकर खेतों में दौड़ लगा दी। पीछे से उग्र भीड़ पत्थर फेंकती रही। वहीं, बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी।

Next Story

विविध