Bihar News : नेशनल हाईवे का वीडियो वायरल, यहां 20 किलोमीटर में बन गए हैं कई छोटे-छोटे तालाब

Bihar News : नेशनल हाईवे का वीडियो वायरल, यहां 20 किलोमीटर में बन गए हैं कई छोटे-छोटे तालाब
Bihar News : बिहार (Bihar News) के मधुबनी (Madhubani) से गुजरने वाली नेशनल हाईवे (National Highway 227 L) का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। ट्विटर पर यह खबर वायरल हो रही है। बता दें कि मधुबनी से गुजरने वाली नेशनल हाईवे का ड्रोन से बना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि सड़क कहां है? बता दें कि इस वीडियो में सभी जगह सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं।
माननीय @nitin_gadkari @NitishKumar @NHAI_Official ये एनएच 227 L है। कितना गजब का नजारा है। सड़क दिख नही रही गड्ढे अवश्य दिख रहे छोटे तालाब के शक्ल में। गजब #बिहार की अजब गाथा। क्यों संवेदक फरार हो जाता है।? क्या आप ठोस कार्रवाई नही कर सकते हैं ? pic.twitter.com/zEoL2bWEGO
— Praveen Thakur (@Thakurpraveen87) June 21, 2022
2015 के बाद से सड़क की हालत जर्जर
बता दें कि ये हालत कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाले मुख्य मार्ग की है। सड़क की बदहाल हालत मानसी पट्टी से कलना तक है। इससे आने-जाने वालों को होने वाली परेशानी समझी जा सकती है। सबसे ज्यादा बदहाल यहां की 500 दुकानों के 15 हजार परिवार हैं। बता दें, 2015 के बाद से यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में है। इसे बनाने के लिए अब तक तीन बार टेंडर किया जा चुका है, लेकिन सभी ठेकेदारों ने कुछ दूर सड़क बनाने की खानापूर्ति के साथ काम छोड़ दिया और फरार हो गए।
राजनेताओं ने भी नहीं दिया ध्यान
'दैनिक भास्कर' में छपी एक खबर के अनुसार इस हाईवे पर कई बड़े राजनेताओं का आना-जाना लगा रहा लेकिन किसी ने भी इसकी बदहाली पर ध्यान नहीं दिया। सरकार और विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते भी इसकी हालत नहीं सुधर पाई। यही वजह है कि सड़क निर्माण कार्य अभी तक लंबित है।
स्थानीय BJP विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन के जरिए तीन बार अलग-अलग सत्रों में सवाल उठाया, लेकिन NH के अधिकारियों को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परशुराम पूर्वे का कहना है कि इस वर्ष बारिश अधिक होगी। ऐसे में बाजार में रहने वाले और बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी।
घरों में घुस जाता है सडकों का पानी
इस मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। अधिक पानी रहने के कारण घरों में भी पानी घुस जाता है। पानी कम होने के बाद कीचड़ और धुल की समस्या बनती है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी होती है।











