बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री और BJP सांसद मनोज तिवारी पर बिहार पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई, जानिये क्या है मामला
Bihar news : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की इन दिनों बिहार में धूम मची हुयी है, हालांकि इसी बीच एक महिला की पर्ची निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी खड़ी हुई है कि जिस महिला की पर्ची दिव्य दरबार में निकाली गयी, उसका न नाम पता है, न परेशानी, यह दिव्य दरबार है या फिर पाखंड है। यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है, क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री नाम पुकारते हुए कनफ्यूज होते हैं और दो नाम पुकारते हैं।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर पत्रकार उत्कर्ष सिंह लिखते हैं, ‘मीना या रीना? धीरेंद्र शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ में दिखा झोल, नाम कोई भी पुकारो मंच पर वही आयेगा।’
हालांकि हम यहां बात बाबा के पाखंड की नहीं कर रहे, बल्कि मामला दूसरा है, जिसे लेकर बिहार पुलिस धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जब धीरेंद्र शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका बिहार में स्वागत करने के लिए पलक पावड़े बिछाये भाजपा के सांसद मनोज तिवारी वहां मौजूद थे और खुद ही ड्राइविंग करके उन्हें वहां से ले गये।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शनिवार 13 मई को धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट से होटल पनाश ले गये। मनोज तिवारी ड्राइविंग सीट पर बैठे थे और धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे नजर आए। मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री ने पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक आने के दौरान कार में सीट बेल्ट नहीं लगायी थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस दौरान उन दोनों से सीट बेल्ट लगायी थी या नहीं। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं बांधने पर कार का चालान काटे जाने और एक हजार रुपये जुर्माना का नियम है। सोशल मीडिया पर भक्त जहां धीरेंद्र शास्त्री और मनोज तिवारी के पैरवीकार बने नजर आ रहे हैं वहीं अन्य लोग मांग कर रहे हैं कि इसके लिए दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जब समाज के आइकॉन माने जाने वाले ये दिग्गज सरेआम ट्रेफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं तो आम जनता से भला क्या उम्मीद की जा सकती है।
ट्रैफिक नियमों की सरेआम अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया पर जब लोगों ने वीडियो पर मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री को ट्रोल करना शुरू किया तो बिहार की ट्रैफिक पुलिस ने इस तरफ ध्यान दिया है। पटना के ट्रैफिक एसपी का कहना है कि इस संबंध में डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया गया है।