Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

Bhagalpur–Danapur Intercity Express: टिकट मांगने पर बुजुर्ग टीटीई को पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला

Janjwar Desk
7 July 2022 2:45 PM IST
x
Bhagalpur–Danapur Intercity Express: नीतीश बाबू के सुशासन वाले बिहार में पुलिसकर्मियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेल में सफर कर रहे पुलिसकर्मियों से टिकट मांगने पर टीटीई की जान पर भी बन सकती है। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में बुजुर्ग टीटीई की हुए बर्बर पिटाई इसका ही उदाहरण है।

Bhagalpur–Danapur Intercity Express: नीतीश बाबू के सुशासन वाले बिहार में पुलिसकर्मियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेल में सफर कर रहे पुलिसकर्मियों से टिकट मांगने पर टीटीई की जान पर भी बन सकती है। दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में बुजुर्ग टीटीई की हुए बर्बर पिटाई इसका ही उदाहरण है।

जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग के बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह की ड्यूटी दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी पर थी। बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद दिनेश यात्रियों के टिकट चेक करने के लिए ट्रेन के एसी कोच में पहुंचे। इस कोच में अन्य कई यात्रियों के साथ कुछ पुलिसकर्मी में सफर कर रहे थे। यात्रियों के टिकट चेक करने के दौरान दिनेश जब पुलिसकर्मियों की सीट पर पहुंचे तो उन्होंने उनसे भी टिकट दिखाने को कहा। टिकट दिखाने की बात करते ही जीआरपी में तैनात दरोगा सुनील कुमार और उनके साथ के पुलिसकर्मी आगबबूला हो गए।

सहयात्रियों के देखते ही देखते पुलिसकर्मियों ने टिकट दिखाने की गुस्ताखी करने वाले टीटीई दिनेश पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मामूली सी बात पर पुलिसकर्मियों का रौद्र रूप देखने पर किसी यात्री का इतना साहस नहीं हुआ कि वह पिटते हुए टीटीई को इन पुलिसकर्मियों के चंगुल से निकाल सके। पुलिसकर्मियों से बचाने की कातर पुकार के बाद कोच में सफर कर रही कुछ महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए दखल देकर पिट रहे टीटीई दिनेश को पुलिसकर्मियों के चंगुल से छुड़ाया।

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद टीटीई के साथ हुए व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस मामले में पीड़ित टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ रेल पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले में जांच की बात कही है।

ट्रेन की एसी बोगी में तैनात टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने खुद के साथ पुलिसकर्मियों के किए गए व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा कि उनके द्वारा केवल टिकट के बारे में पूछने पर दारोगा ने उनके साथ गाली-गलौच की। बाद में बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी।

फिलहाल टीटीई ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जो लिखित शिकायत बाढ़ रेल पुलिस को दी है, उसकी जांच की जा रही है। लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर तरीके से टीटीई की पिटाई से हैरान तमाम यात्रियों के साथ सोशल मीडिया पर अन्य यूजर भी दरोगा समेत पुलिसवालों के बुजुर्ग टीटीई की पिटाई करने पर लोग सवाल उठाते हुए नीतीश राज के सुशासन पर उंगली उठा रहे हैं।

Next Story

विविध