बिहार: पंचायत चुनावों को लेकर सक्रिय हुई बीजेपी, दलीय आधार पर चुनाव नहीं लेकिन पार्टी समर्थक उम्मीदवारों की करेगी मदद
प्रतीकात्मक तस्वीर
जनज्वार ब्यूरो/पटना। बिहार में पंचायत चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में पंचायत चुनावों की तैयारी तेज हो गई है।बिहार में पंचायत चुनाव वैसे तो दलीय आधार पर नहीं हो रहे, पर बीजेपी ने इस चुनाव में पार्टी से जुड़े या पार्टी के समर्थक रहे उम्मीदवारों के पक्ष में काम करेगी और उन्हें जीत दिलाएगी। बीजेपी की यह सोच पार्टी की विचारधारा को ग्रासरूट लेबल तक पहुंचाने को लेकर बनी है। इसे लेकर बीजेपी के चुनाव सेल की एक कार्यशाला का आज आयोजन किया गया।
पंचायत चुनावों को लेकर राज्य के अन्य दल जहां निष्क्रिय हैं, वहीं बीजेपी ने इसे पार्टी के प्रसार का एक मौका माना है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के समर्थक रहे लोग अगर इन पंचायत चुनावों में खड़े होते हैं तो पार्टी के नेता उनका प्रचार तो करेंगे ही, अन्य जरूरी सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार प्रदेश बीजेपी ने यह फैसला किया है कि पंचायत चुनाव में पार्टी के जो नेता और कार्यकर्ता मैदान में उतरेंगे, उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। इसके लिए पार्टी के प्रदेश चुनाव सेल की तरफ से आज पटना में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्य सरकार में मंत्री जनक राम जैसे बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद इन नेताओं ने कहा कि भले ही दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराए जा रहे हो लेकिन इसके बावजूद पार्टी के जो भी नेता और कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में उतरेंगे, उन्हें हर तरह की मदद पार्टी मुहैया कराएगी।
बता दें कि बिहार में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसके तहत मुखिया, वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के सरपंच के पदों पर चुनाव कराए जाएंगे।
पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत स्तरीय ये पद काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं और ये सभी निर्वाचित प्रतिनिधि सीधे जनता से जुड़े होते हैं। गांवों और पंचायतों के विकास कार्य कराने और वहां चल रही सरकारी योजनाओं के निगरानी की अहम जिम्मेदारी इनके जिम्मे होती है।