बिहार

Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार के लिए कह दी भद्दी बात, दो दिन पहले छुए थे पैर, जानें क्या कहा?

Janjwar Desk
25 April 2022 6:05 PM GMT
Chirag Paswan News: चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार के लिए कह दी भद्दी बात, दो दिन पहले छुए थे पैर, जानें क्या कहा?
x
Chirag Paswan News: चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा " नीतीश कुमार के संबंध में केवल यही चर्चा होती है कि वे अब किस कुर्सी पर बैठेंगे. लेकिन सवाल ये है कि वो अभी जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वो बनकर क्या ‘उखाड़’ रहे हैं.

Chirag Paswan News: चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा " नीतीश कुमार के संबंध में केवल यही चर्चा होती है कि वे अब किस कुर्सी पर बैठेंगे. लेकिन सवाल ये है कि वो अभी जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वो बनकर क्या 'उखाड़' रहे हैं.

चिराग ने कहा, " बीजेपी ने अगर सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति के पद का ऑफर दिया तो वो परहेज नहीं करेंगे. वो कुर्सी के प्रेमी हैं. उपराष्ट्रपति बनने के लिए तुरंत तैयार हो जाएंगे. विपक्ष गलत नहीं कह रहा. सीएम नीतीश को बिहार की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ कुर्सी से प्रेम है. 2020 में जब से वो मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से बिहार के विकास पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई. लेकिन हर दिन ये चर्चा जरूर होती है कि मुख्यमंत्री किधर जाएंगे, किस कुर्सी पर बैठेंगे ,वह मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं रहेंगे."

जमुई सांसद ने कहा, " वे उपराष्ट्रपति बन जाएं, राष्ट्रपति बन जाएं, रूस के राष्ट्रपति बन जाएं या यूएसए के राष्ट्रपति बन जाएं. उन्हें जहां जाना है, चले जाएं. लेकिन वो हमारे बिहार को बख्श दें. ताकि बिहार में हम लोग काम कर सकें." अब चिराग के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध