ArrestCoachingMafia: बिहार के चर्चित कोचिंग संचालक 'खान सर' के लिए ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ अरेस्ट कोचिंग माफिया
ArrestCoachingMafia: आरआरबी-एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को लेकर यूपी से लेकर बिहार सहित देश के तमाम हिस्सों में छात्र उपद्रव कर रहे हैं। इस बीच बिहार के कोचिंग सेंटरों को माफिया बताकर ट्वीटर पर अरेस्ट कोचिंग माफिया ट्रेंड कराया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले आरजेडी (RJD) के एक नेता ने पटना के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर को लेकर विवादित टिप्पणी भी की थी।
आपको यह जरूर बता दें कि यह पूरा ट्रेंड कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) को लेकर ही चलाया जा रहा। इससे पहले बिहार के छात्रों ने एकजुट होकर खान सर के लिए आवाज भी उठाई है। सभी छात्रों का एक सुर में कहना है कि यदि खान सर को गिरफ्तार किया जाता है तो देशभर में इससे भी बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
If a teacher who so ever mobilised student against the govt. and govt property are afterall burnt for what ?
— Vicky (@VickyUm11) January 28, 2022
For IV grade JoB.
It s a shame .
Is it fair ?
Have courage to say a spade a spade.#ArrestCoachingMafia @bihar_policepic.twitter.com/k91qANRk6z
विक्की नामक ट्वीटर यूजर ने लिखा है, 'अगर एक शिक्षक जिसने कभी सरकार के खिलाफ छात्र को लामबंद किया। और सरकारी संपत्ति को आखिर किस लिए जलाया जाता है? IV ग्रेड जॉब के लिए। यह शर्मनाक है। क्या यह सही है? कुदाल को कुदाल कहने का साहस रखो।' #गिरफ्तारी कोचिंग माफिया @bihar_police
Damage to national property is equivalent to waging war against the nation. Andolan does not mean damage to national property.@NSO365#ArrestCoachingMafia pic.twitter.com/nj272aOP6a
— Pragyan p (@Pragyan7890991) January 28, 2022
प्रज्ञान पी नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है, 'राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बराबर है। आंदोलन का मतलब राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं है।छात्रों से दूर रहें। छात्रों के लिए यह बेहतर होगा। एक साथ हजारों कमाने का आपका शॉर्टकट तरीका छात्रों के लिए घातक होगा।'
KNOWLEDGE will give you power, But Character will give u respect...
— Rohit pandey (@rohitpandey23) January 28, 2022
Chutiyo tumhara to character hi dheela hai...
Bharat ko jalane wale Gaddar... #ArrestCoachingMafia@NSO365 pic.twitter.com/Ot3ZSMYkGs
रवि चौहान नाम के यूजर ने लिखा है, फैजल खान वाइस नेम खान सर ने भड़काया बेरोजगारी, छात्रों ने किया विरोध और पूर्व में किसानों की तरह की अराजकता।' रोहित पाण्डेय लिखते हैं, 'ज्ञान आपको ताकत देगा, लेकिन चरित्र आपको सम्मान देगा...छुटियो तुम्हारा तो किरदार ही धीला है...भारत को जलाने वाले गद्दार।'