Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

Naxal Attack : बिहार के गया में नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों फांसी लगाकर दी मौत, घर को बम से उड़ाकर पर्चे में लिखा 'बदला'

Janjwar Desk
14 Nov 2021 8:54 AM GMT
bihar news
x

(गया में इसी घर को नक्सलियों ने किया टारगेट)

माओवादियों ने इस वारदात के बाद पर्चा लगाया, जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है...

Naxal Attack : बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के डुमरिया प्रखंड में नक्सलियों (Naxal Attack) ने चार लोगों की हत्या कर दी। गया (Bihar Gaya) से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव में माओवादियों ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर दी।

परिवार के चार लोगों को घर के बाहर बने खटाल में फांसी लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में एक ही घर के दो पति और उनकी पत्नियां हैं। इसके बाद नक्सलियों ने इनके घर को बम से उड़ा दिया। घटना शनिवार 13 नवंबर रात की है, जब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नक्सलियों ने इस दौरान एक घर को बम से उड़ा दिया और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, 'नक्सलियों ने यह कायराना हरकत चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की है. हत्या उसी जगह हुई है, जहां चार नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है।'

पर्चा लगाकर दिया वारदात को अंजाम

वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घर पर पर्चा लिखकर बदला लेने की बात कही है। घटना में मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं। माओवादियों ने इस वारदात के बाद पर्चा लगाया, जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये उनके चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है।

यही नहीं इन माओवादियों ने लिखा- कि आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी, उन्हें जहर देकर साजिश का शिकार बनाया गया था। घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है।

Next Story