बिहार के ब्रह्म बाबा रघुवंश प्रसाद के निधन पर लालू यादव ने किया भावुक Tweet- कह दी ये बड़ी बात

जनज्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) में 74 साल की उम्र में निधन हो गया. रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh Death) काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक दिन पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाल में लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) छोड़ दी थी. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर राजद प्रमुख लालू यादव ने बेहद भावुक ट्वीट कर दुख जताया है.
प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 13, 2020
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू यादव (Lalu Yadav) ने दुख जताते हुए कहा, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे.
