Begin typing your search above and press return to search.
बिहार

बिहार में संपत्ति को लेकर पुत्र ने गला दबाकर पिता की कर दी हत्या

Janjwar Desk
28 Dec 2020 12:59 PM IST
बिहार में संपत्ति को लेकर पुत्र ने गला दबाकर पिता की कर दी हत्या
x
छोटे पुत्र कंचन प्रसाद का आरोप है कि संपत्ति अपने नाम करवाने के बाद हरिहर प्रसाद ने पिता की हत्या कर दी, जिससे मुझे फंसाया जाए....

सीवान। बिहार के सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुत्र पर ही अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। जहां बड़ा भाई छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगा रहा है, वहीं छोटा भाई बड़े भाई पर ये आरोप लगा रहा है।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी ददन सिंह ने सोमवार को बताया कि नथूछाप गांव के कोइरी टोला निवासी भगवान प्रसााद (75) ने 13 दिसंबर को अपनी पूरी संपत्ति अपने बड़े पुत्र हरिहर प्रसाद के नाम कर दी। इस घटना के बाद छोटे पुत्र कंचन प्रसाद ने अपनी हिस्सेदारी मांगी।

आारोप है कि हिस्सा नहीं मिलने से आक्रोशित कंचन और उसकी पत्नी कलावती देवी ने रविवार की रात भगवान प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी।

इधर, कंचन का आरोप है कि संपत्ति अपने नाम करवाने के बाद हरिहर प्रसाद ने पिता की हत्या कर दी, जिससे मुझे फंसाया जाए।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टममार्टम के लिए असपताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के दोनों पुत्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Next Story