Bilaspur News : बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को कपड़े उतारकर सरेआम पीटा

Bilaspur News : बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने दो लोगों को कपड़े उतारकर सरेआम पीटा
Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लोगों को कथित तौर पर गोमांस बेचेने के आरोप में भीड़ ने बेरहमी से पीटा। भीड़ ने पहले दोनों आरोपियों को निर्वस्त्र कर पहले तो परेड निकाली उसके बाद उनकी बेल्टों से बुरी तरह पिटाई की।
मामला बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नरसिंह रोहिदास (50) और रामनिवास मेहर (53) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों के पास से करीब 33 किलो बीफ बरामद हुआ है।
छत्तीसगढ़, बिलासपुर : बीफ बेचने पर 2 लोगो के कपड़े उतारे, परेड की और बेल्ट से पीटा❗इनके पास से करीब 33 किलो बीफ बरामद❗ pic.twitter.com/2YzCZR6JfC
— Manish Thadhani (@ManishThadhani1) November 3, 2022
पुलिस ने बताया कि सुमित नायक नाम के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत की थी कि दो लोग एक बाइक पर कुछ संदिग्ध चीज लेकर जा रहे थे। उनसे जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकारा कि यह बीफ है। पुलिस कस्टडी में जाने से पहले स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की और कपड़े उतारकर सड़क पर परेड कराई। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर इनकी पिटाई के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों आरोपियों के कपड़े निकलवा कर जुलूस निकाला जा रहा है। एक स्कूटर पर एक बोरा रखा हुआ है, उसमें मांस है। एक युवक ने स्कूटर को पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा उसके साथ चलता हुआ दिख रहा है। इस दौरान ग्रामीण उन्हें बेल्ट से पीटते हुए भी दिख रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक वे करीब 35 किलो बीफ लेकर जा रहे थ। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से बरामद मांस को पशु चिकित्सक से जांच करवाया गया था. इसके साथ ही आरोपियों ने भी पूछताछ में बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की है।











