बीएमसी के अधिकारी तोड़ रहे हैं कंगना का कार्यालय, अभिनेत्री ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका
जनज्वार। बृहत बंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने मुंबई स्थित अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय को अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार को शुरू कर दी। बीएमसी के अधिकारी इसके लिए पुलिस फोर्स व क्रेन आदि लेकर पहुंचे थे। इससे दो दिन पहले बीएसमी के अधिकारियों ने कंगना के कार्यालय का जायजा लिया थां।
Mumbai: Kangana Ranaut's lawyer files a plea in High Court against the demolition drive by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at her property. Hearing to take place at 12.30 pm today. https://t.co/mk1bHPE93r
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बीएमसी की इस कार्रवाई को लेकर कंगना राणावत की ओर से हाइकोर्ट में एक अरजेंट याचिका दायर की गई है, जिस पर दिन के साढे 12 बजे सुनवाई होनी है। इससे पहले कंगना राणावत ने यह आशंका जतायी ािी जिस आफिस को उन्होंने 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया था उसे तोड़ा जाएगा।
कंगना राणावत इन दिनों सत्ताधारी शिवसेना व उसके नेता संजय राउत से जुबानी जंग लो लेकर चर्चा में हैं। कंगना को मुंबई नहीं आने की चेतावनी दिए जाने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा उपलब्ध कर दी और इसी सुरक्षा घेरे में वे आज मुंबई पहुंच रही हैं।