Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

बीएमसी के अधिकारी तोड़ रहे हैं कंगना का कार्यालय, अभिनेत्री ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

Janjwar Desk
9 Sept 2020 12:27 PM IST
बीएमसी के अधिकारी तोड़ रहे हैं कंगना का कार्यालय, अभिनेत्री ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका
x
कंगना राणावत के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर थोड़ी देर में सुनवाई होगी...

जनज्वार। बृहत बंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने मुंबई स्थित अभिनेत्री कंगना राणावत के कार्यालय को अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार को शुरू कर दी। बीएमसी के अधिकारी इसके लिए पुलिस फोर्स व क्रेन आदि लेकर पहुंचे थे। इससे दो दिन पहले बीएसमी के अधिकारियों ने कंगना के कार्यालय का जायजा लिया थां।


बीएमसी की इस कार्रवाई को लेकर कंगना राणावत की ओर से हाइकोर्ट में एक अरजेंट याचिका दायर की गई है, जिस पर दिन के साढे 12 बजे सुनवाई होनी है। इससे पहले कंगना राणावत ने यह आशंका जतायी ािी जिस आफिस को उन्होंने 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया था उसे तोड़ा जाएगा।

कंगना राणावत इन दिनों सत्ताधारी शिवसेना व उसके नेता संजय राउत से जुबानी जंग लो लेकर चर्चा में हैं। कंगना को मुंबई नहीं आने की चेतावनी दिए जाने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा उपलब्ध कर दी और इसी सुरक्षा घेरे में वे आज मुंबई पहुंच रही हैं।

Next Story

विविध