अस्पताल की पानी टपकती छत की खबर क्या दिखा दी पत्रकार ने, एमपी की भाजपा सरकार ने ठोक दिया मुकदमा
(सच कहने की सजा: पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
जनज्वार डेस्क। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल के कोविड वार्ड की पानी टपकती छत की खबर दिखाना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि पत्रकार के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
राजगढ़, मप्र, के इस पत्रकार ने अस्पताल की पानी टपकती छत की खबर क्या दिखा दी, कि प्रशासन इतना कुपित हो गया कि इन पर कई मुकदमें IPC 307 तक लाद दिए। बिना इनका पक्ष सुने। कड़वा सच लिखने वालों की प्रताड़ना बंद करे सरकार।(वीडियो में स्वयं पत्रकार) #JournalismIsNotACrime @Anurag_Dwary pic.twitter.com/aZDMsvZWmY
— Deepak Tiwari (@Deepak_Scribe) May 23, 2021
वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने भी इस वीडियो पर टिप्पणी की है। अभिसार ने अपने ट्वीट में लिखा- इनका तर्क क्या है, समझने का प्रयास करेंगे शिवराज चौहान? भाजपा सरकारों ने अपनी नाकामी छुपाने के ये क्या जरिया ढूंढ लिया है? मुकदमें हटाएं। ये ज्यादती है। गलत है।
इसका क्या तर्क है, समझने का प्रयास करेंगे @ChouhanShivraj ? भाजपा सरकारों ने अपनी नाकामी छुपाने के ये क्या ज़रिया ढूंढ लिया है ? मुक़द्दमे हटाएं। ये ज़्यादती है। गलत है। https://t.co/KSRw2fA9rx
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) May 23, 2021
राजगढ़ के जिला अस्पताल का एक वीडियो भी करीब एक सप्ताह पहले सामने आया था। वीडियो में अस्पताल में बने कोविड आईसीयू वार्ड में बारिश का पानी छत से टपकते हुए दिखाई दिया।
छत से पानी टपकने के कारण मरीजों को खास परेशानी हुई। बताया जा रहा है जितनी देर बारिश हुई उतनी देर छत से पानी मरीजों के ऊपर टपकता रहा। मरीज पानी से बचने के लिए इधर-उधर जाते दिखाई दिए।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना मामलों को देखते हुए बीते साल खूजर वाले वार्ड की पुरानी बिल्डिंग को कोविड आईसीयू वार्ड में तब्दील किया गया था। कोरोना मरीजों को परेशानी ना हो और उनको सही इलाज मिले इसलिए लाखों रुपये खर्च कर पुराने भवन में इसे तैयार किया गया था।
वार्ड में मौजूद एक शख्स ने छत से पानी के टपकने का वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया था। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहा है कि "बारिश के चलते छत से पानी मरीजों पर टपक रहा है। वहीं, यहांना कोई देखने वाला है और ना कोई सुनने वाला।" वीडियो को कांग्रेस विधायक बापु सिंह तंवर ने भी अपने ट्वीट में पोस्ट किया था।
यह राजगढ़ जिला चिकित्सालय का कोविड वार्ड है जिसे कुछ महीने पहले ही बनाया गया है, जो कि पहली ही बारिश में ये हाल है।
— Bapu Singh Tanwar (@BapuInc) May 17, 2021
आदरणीय शिवराज जी मे इस घटिया कार्य को कड़ी निंदा करता हूं, जो इतना भ्रष्टाचार और घटिया कार्य किया।@ChouhanShivraj @digvijaya_28 pic.twitter.com/0ZaVB12umm
खबरों के मुताबिक जिला अस्पताल में बीते साल 80 लाख रुपये खर्च किया गया था। बताया जा रहा है कि इस वक्त वार्ड में 29 बेड लगे हुए हैं तो वहीं अन्य मरीज पलंगों पर हैं।