Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Yati Satyadevanand Saraswati : अब यति सत्यदेवानंद ने धर्म संसद में उगला ज़हर, मुसलमानों को ले कर कह दी ये बात

Janjwar Desk
18 April 2022 11:50 AM IST
Yati Satyadevanand Saraswati : अब यति सत्यदेवानंद ने धर्म संसद में उगला ज़हर, मुसलमानों को ले कर कह दी ये बात
x

Yati Satyadevanand Saraswati : अब यति सत्यदेवानंद ने धर्म संसद में उगला ज़हर, मुसलमानों को ले कर कह दी ये बात

Yati Satyadevanand Saraswati News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने बेहद विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है... हिंदुओं को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए, उन्हें अपने परिवार, मानवता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए.

Yati Satyadevanand Saraswati News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने बेहद विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है... हिंदुओं को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए, उन्हें अपने परिवार, मानवता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए.

अखिल हिंदू संत परिषद के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है. उन्होंने ऊना के मुबारकपुर में कहा कि हिंदुओँ को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए. अपने परिवारों की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए. यहां उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इस्लामिक देश बनने से बचाने के लिए अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें.

सगंठन का हिस्सा यति नरसिंहानंद ने मुबारकपुर में कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं. लेकिन एक समुदाय प्लानिंग के तहत कई बच्चों को जन्म देकर अपनी आबादी बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ने भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदुओं से अधिक बच्चों को जन्म देने के लिए कहा है. जब एक समुदाय के लोग बहुसंख्यक हो जाएंगे तो यह देश भी पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरह इस्लामिक राष्ट्र हो जाएगा.

सरस्वती ने कहा कि जब मुसलमान बहुसंख्यक होंगे तो भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बन जाएगा। इसलिए, हमारे संगठन ने हिंदुओं से कहा है कि वे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए अधिक बच्चों को जन्म दें। यह पूछे जाने पर कि क्या यह दो बच्चों की राष्ट्रीय नीति के खिलाफ नहीं होगा, उन्होंने कहा, "हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं है जो नागरिकों को केवल दो बच्चों को जन्म देने के लिए कहे।"

बता दें कि नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था जब उन्होंने पिछले साल 17-19 दिसंबर से हरिद्वार में एक धर्म संसद का आयोजन किया था, जहां मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए गए थे।

उन्होंने पिछले रविवार को दिल्ली के बुरारी मैदान में एक 'हिंदू महापंचायत' में भी भाग लिया और टिप्पणी की कि अगर कोई मुसलमान भारत का प्रधानमंत्री बनता है तो "50 प्रतिशत हिंदू धर्मांतरित हो जाएंगे" और अपने अस्तित्व के लिए लड़ने के लिए हिंदुओं को हथियार उठाने के लिए भी प्रेरित किया था।

Next Story

विविध