Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Covid Cases in India: 24 घंटों में दर्ज हुए Corona के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा केस, ओमिक्रोन के मामले 8 हजार के पार

Janjwar Desk
17 Jan 2022 1:24 PM IST
एक ही दिन में 800 से ज्यादा मामले, एक चौथाई शेयर एक ही जिले देहरादून का, वर्चुअल मोड में सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
x

(एक ही दिन में 800 से ज्यादा मामले, एक चौथाई शेयर एक ही जिले देहरादून का। प्रतीकात्मक तस्वीर)

Covid Cases in India: देश में कोरोना (Corona) महामारी की रफ्तार लगातार बेकाबू हो रही है. साथ ही Corona के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में भी तेजी से बढ़त देखी जा रही हैं.

Covid Cases in India: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। हालाकि इस बीच राहत की बात यह है कि कल की तुलना में 13 हजार मामले कम आए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले आए और 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं 1 लाख 51 हजार 740 मरीजों की रिकवरी हुईं। देश में आज कल की तुलना में 13 हजार 113 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 202 मामले दर्ज किए गए थे।

कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की बात की जाए तो भारत में इसके 8 हजार 209 मामले हो गए हैं। कल के आकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 प्रतिशत की बढ़त हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 13 हजार 444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70 करोड़ 37 लाख 62 हजार 282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोविड-19 के कुल आकड़े-

  1. सक्रिय मामले: 16,56,341
  2. कुल रिकवरी: 3,52,37,461
  3. कुल मौतें: 4,86,451
  4. कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825
  5. ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,209


एक्टिव मामले 16 लाख 56 हजार 341

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब (Corona) एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 लाख 56 हजार 341 हो गई है. वहीं, इस Corona महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 86 हजार 451 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार कल 1 लाख 51 हजार 740 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 50 लाख 99 हजार 130 लोग Corona संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

157 करोड़ Corona रोधी टीके

बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक Corona रोधी टीकों की 156 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. देश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

ओमिक्रोन वेरिएंट से 8 हजार 209 केस

देश में अब तक Corona ओमिक्रोन वेरिएंट से 8 हजार 209 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध