Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Delhi News: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, 1997 में यहां आग लगने से 59 की मौत हुई थी

Janjwar Desk
17 April 2022 12:41 PM IST
Delhi News: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, फर्नीचर-कबाड़ जला, 1997 में यहां आग लगने से 59 की मौत हुई थी
x

Delhi News: उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग, फर्नीचर-कबाड़ जला, 1997 में यहां आग लगने से 59 की मौत हुई थी

Delhi News: दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बंद पड़े उपहार सिनेमा की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

Delhi News: दिल्ली के ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बंद पड़े उपहार सिनेमा की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर लोगों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.दमकल विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग के मुताबिक आग बन्द पड़े सिनेमा हॉल के लकड़ी के फर्नीचर और सीटों पर लगी थी.

दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार तड़के 4.46 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं. गर्ग के मुताबिक, सिनेमाघर में मौजूद सीट, फर्नीचर और कबाड़ में आग लग गई थी, जिस पर सुबह करीब 7.20 बजे काबू पा लिया गया था.



1997 में हुआ था भयंकर हादसा

बंद पड़े सिनेमा हॉल से उठती आग की लपटों ने 1997 के उस दौर के दर्द को उकेर दिया जिसमें 59 जिंदगियां चली गई थीं. 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में बॉर्डर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भीषण आग लग गई थी. जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Next Story

विविध