Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

राष्ट्रपति भवन के बैरक में सेना के जवान ने की आत्महत्या

Janjwar Desk
9 Sep 2020 4:00 PM GMT
राष्ट्रपति भवन के बैरक में सेना के जवान ने की आत्महत्या
x
नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हम मामले की जांच कर रहे हैं....

नई दिल्ली। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के बैरक में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने दी। पुलिस को बुधवार सुबह करीब 4 बजे फोन आया कि 38 वर्षीय तेज बहादुर थापा ने खुद को बैरक के अंदर सीलिंग फैन से लटका लिया है। साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने कहा "आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"

सूत्रों ने बताया कि थापा का बेस अस्पताल में उच्च रक्तचाप का इलाज चल रहा था।

थापा गोरखा राइफल्स में तैनात थे और वह नेपाल के मूल निवासी थे। पुलिस के अनुसार, उसने यह कदम तब उठाया जब कमरे में उसके साथी सो रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध