DCW ने जारी किया JUSTDIAL को समन, व्हाट्सएप्प के जरिए लड़कियों की फोटो और रेट दिखाकर जिस्मफरोशी कराने का आरोप
DCW चेयरपर्सन स्वाती मालिवाल (file photo)
JustDial Summon : दिल्ली महिला आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जस्ट डायल को समन जारी किया है। आयोग का कहना है कि जस्ट डायल के जरिए जिस्म फरोशी के धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालिवाल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जस्ट डायल पर कॉल करके स्पा मसाज के लिए इन्क्वॉयरी की तो व्हाट्सएप पर 50 ऐसे मैसेजेज मिले, जिनमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए।
हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के 'रेट' बताए गए। जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है? pic.twitter.com/zGEHHjKEXJ
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 8, 2021
इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को समन जारी किया है। आयोग ने पूछा है कि आखिरकार क्यों जस्ट डायल जिस्म फरोशी के धंधे को बढ़ावा दे रहा है। महिलाओं की जानकारी और रेट लोगों को व्हाट्सएप के जरिए शेयर की जा रही है।
क्या है जस्ट डॉयल?
जस्ट डायल लिमिटेड एक निजी कंपनी है जो हेल्पलाइन नंबर के जरिए तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध कराती है। जिस पर कॉल करके किसी भी विषय या सामान से जुड़ी जानकारी बेहद आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
@DCWDelhi chairperson @SwatiJaiHind summons #Justdial to investigate its role in promoting sex rackets in spas, also issues notice to Delhi Crime Branch seeking #FIR. #DCW has received several complaints against prostitution rackets being run in spas in #Delhi @NBTDilli pic.twitter.com/jpcYZxemHy
— Katyayani Upreti (@katyaupreti) November 8, 2021
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि स्पा मसाज पार्लर की इन्क्वॉयरी करने पर जिस्म फरोशी के लिए लड़कियों के रेट के साथ कई तरह की जानकारी व्हाट्सएप्प के जरिए उपलब्ध कराई गई है।