Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

Delhi Corona Update: दिल्ली में 3 जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित, जानिए क्या है अस्‍पतालों स्थिति

Janjwar Desk
10 Jan 2022 12:54 PM IST
Delhi Corona Update: दिल्ली में 3 जेलों के 46 कैदी और 43 कर्मचारी संक्रमित, जानिए क्या है अस्‍पतालों स्थिति
x
Delhi Corona Update: दिल्ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी समेत कुल 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे इन तीनों जेलों के कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली के जिन तीन जेलों में 89 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,

Delhi Corona Update: दिल्ली की तीन जेलों में 46 कैदी और 43 कर्मचारी समेत कुल 89 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे इन तीनों जेलों के कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है. दिल्ली के जिन तीन जेलों में 89 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल शामिल है. मामले से जुड़े एक जेल अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी कैदी और कर्मचारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

सोशल मीडिया पर जेल अधिकारियों द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की तीन जेलों में रविवार शाम तक पॉजिटिव पाए गए 46 कैदियों में से 29 तिहाड़ और 17 मंडोली जेल के हैं. वहीं, पॉजिटिव पाए गए 43 कर्मचारियों में तिहाड़ के 25, रोहिणी जेल के 12 और मंडोली जेल के छह कर्मचारी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कारागार डिस्पेंसरी को 'कोविड केयर सेंटर' में तब्दील कर दिया गया है. तिहाड़ में स्थापित एक ऑक्सीजन प्लांट भी जल्द काम करना शुरू कर देगा. उन कैदियों के लिए कई 'मेडिकल आइसोलेशन सेल' स्थापित किए गए हैं, जिनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं.

वहीं, जिन मरीजों में संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है, उनके लिए कारागार परिसर में ही अलग से आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. तिहाड़ में 120 बिस्तरों का और मंडोली में 48 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.

जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की देखभाल के लिए उन्होंने चार समितियों का गठन किया है. अधिकारियों ने बताया कि जहां तक संभव हो, कर्मचारी और कैदी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं. कैदियों को अधिकतर समय उनके वार्ड से बाहर नहीं आने दिया जा रहा और कोविड-19 संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात जनवरी तक दिल्ली के तीन कारागार में कुल 18,528 कैदी थे. इनमें से तिहाड़ में 12,669, मंडोली में 4,018 और रोहिणी में 1,841 कैदी थे.

जानिए क्या है अस्‍पतालों स्थिति

सरकार के 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड्स हो गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ज्यादा मामलों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी की है। अभी हालात सामान्य है लेकिन सरकार अपनी ओर से हरसंभव तैयारी कर रही है। 8 कोविड केयर सेंटर में भी अब 2800 बेड्स होंगे।

14 अस्पतालों में बेड्स

  • इंदिरा गांधी अस्पताल (1500 सामान्य और 330 आईसीयू बेड)
  • लोक नायक हॉस्पिटल + गुरुनानक आई सेंटर + राम लीला मैदान (750 सामान्य और 500 आईसीयू बेड)
  • जीटीबी हॉस्पिटल + राम लीला मैदान (750 सामान्य और 400 आईसीयू बेड)
  • बुराड़ी हॉस्पिटल (800 सामान्य और 195 आईसीयू बेड)
  • राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (300 सामान्य और 150 आईसीयू बेड)
  • संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल (100 सामान्य और 50 आईसीयू बेड)
  • दीप चंद बंधु हॉस्पिटल (150 सामान्य और 75 आईसीयू बेड)
  • श्री दादादेव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय (100 सामान्य और 25 आईसीयू बेड)
  • चाचा नेहरू बल चिकित्सालय (100 सामान्य और 25 आईसीयू बेड)
  • आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल (100 सामान्य और 25 आईसीयू बेड)
  • भगवान महावीर हॉस्पिटल (100 सामान्य और 25 आईसीयू बेड)
  • दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (150 सामान्य और 100 आईसीयू बेड)
  • आंबेडकर हॉस्पिटल (600 सामान्य और 100 आईसीयू बेड)
  • डॉ बाबा साहब आंबेडकर (150 नॉर्मल और 75 आईसीयू बेड)
Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध