किसान आंदोलन का 16वां दिन, सिंघु बाॅर्डर पर तैनात दो आइपीएस कोरोना संक्रमित मिले
सिंघु बाॅर्डर का शुक्रवार सुबह का दृश्य, सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मी।
जनज्वार। किसानों के आंदोलन को लेकर सिंघु बाॅर्डर पर तैनात किए गए दो आइपीएसफ अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, डीसीपी एव एडिशनल डीसीपी रैंक के दो अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। डीसीपी गौरव और एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल की कोरोना जांच पाॅजिटिव आयी है।
A DCP & an Additional DCP, who were leading police force at Singhu border where farmers are protesting against three farm laws, have tested positive for COVID-19: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 11, 2020
वहीं किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 16वें दिन में प्रवेश कर गया है। हालांकि उनके अपने घरों से निकल कर सड़क पर आए इससे अधिक समय गुजर चुके हैं। 26 नवंबर को किसानों का दिल्ली में जुटान तय था और वे उसी तारीख से दिल्ली के आसपास लंबे हरियाणा, पंजाब व उत्तरप्रदेश के बाॅर्डर पर पुलिस द्वारा रोक दिए जाने के कारण वहीं डटे हुए हैं।
किसानों व सरकार के बीच छह चक्र की अबतक वार्ता हो चुकी है जो विफल रही है। किसान सरकार से तीन कृषि कानून रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं और सरकार इसके लिए राजी नहीं है, वह सिर्फ उसमें संशोधन के पक्ष में है।
Farmers protest against Centre's farm laws at Tikri border enters 16th day
— ANI (@ANI) December 11, 2020
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar yesterday said that the government is open for further discussions with farmers and they should end their agitation pic.twitter.com/FEC8G0n48h
किसान नेताओं ने सरकार की ओर से भेजे गए संशोधन प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और अब वे रेलवे को रोकने व दिल्ली से लगे प्रमुख हाइवे को जाम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंबानी, अडानी के उत्पादों के बहिष्कार का फैसला लिया है। किसानों ने भाजपा कार्यालयों के पास धरना देने व उसके नेताओं का घेराव करने की भी रणनीति बनायी है। किसान सिंघु, टिकरी बाॅर्डर पर डटे हुए हैं।
Ongoing farmers protest against Centre's new farm laws enters 16th day; Visuals from Singhu border pic.twitter.com/v4cvCaaCmy
— ANI (@ANI) December 11, 2020
वही,ं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को किसानों से अपील की है कि वे अपना आंदोलन समाप्त कर दें और सरकार उनसे अगले चक्र की वार्ता के लिए तैयार है।