बड़ी खबर : किसानों ने आइटीओ पर पुलिस बल पर कब्जा करके दौड़ाया, 20 मेट्रो स्टेशन किए गए बंद
जनज्वार। किसान आंदोलन ने हिंसक स्वरूप ले लिया है। आइटीओ पर जुटे किसानों ने वहां डीटीसी की बसों पर हमला किया और उन्हे ंक्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस द्वारा आंसू गैस को गोले दांगे गए, जिसके बाद भीड़ हिंसक हो गयी और पुलिस पर हमलावर हो गयी। भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया और इस घटना के सामने आए वीडियो में पुलिस जान बचाकर भागती साफ दिख रही है।
#WATCH Visuals from ITO in central Delhi as protesting farmers reach here after changing the route pic.twitter.com/4sEOF41mBg
— ANI (@ANI) January 26, 2021
आइटीओ पर जब किसानों की ओर से पुलिस बल को खदेड़ा गया तो एक कांस्टेबल भागने में विफल रहा और वह प्रदर्शनकारियों के हाथों में आ गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने उसे पहल कर भीड़ से निकाला और वापस सुरक्षित पुलिस टीम की ओर भेजा ताकि उसे कोई शारीरिक नुकसान न पहुंचा पाए।
आइटीओ पर भड़की हिंसा में कई लोगों के माथे पर चोट लगी है। कुछ प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों के सिर से खून बहने की तसवीरें आयी हैं।
वहीं, इस घटना के बाद एहतियातन मेट्रो ने आइटीओ व प्रगति मैदान के आसपास के सभी स्टेशनों को बंद कर दिया।
दिल्ली मेट्रो ने 20 मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वारा हिंसा भड़कने के बाद बंद किए।
इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन सहित का गेट बंद किया, ग्रीन लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।
आइटीओ पर ट्रैक्टर से प्रदर्शन करने आए कुछ लोग ट्रैक्टर को पुलिस की ओर बार-बार दौड़ाते नजर आए। किसान आंदोलन के नाम पर भीड़ में शामिल ऐसे लोगों से पुलिस जान बचाने की कोशिश करती दिख रही है।
उधर, फरीदाबाद में तिरंगा लगाकर ट्रैक्टर मार्च कर रहे किसान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने का वीडियो सामने आया है। ट्राइबल आर्मी के संस्थापक ने यह वीडियो शेयर किया है।
Police lathicharge protesting farmers at Faridabad. #HistoricTractorMarch pic.twitter.com/LNgZh5btRK
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) January 26, 2021