दिल्ली दंगों में उमर खालिद की गिरफ्तारी पर प्रशांत भूषण बोले, जांच में कुकृत्य पर थोड़ा भी संदेह नहीं
Malnutrition high on BJP-ruled States: BJP शासित राज्यों में कुपोषित बच्चों का प्रतिशत सबसे अधिक, प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
जनज्वार। दिल्ली दंगा की साजिश रचने के आरोप में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व नेता व एक्टिविस्ट उमर खालिद की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ वकील व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है। प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली दंगा की जांच में कुकृत्य पर अब थोड़ा भी संदेह नहीं है। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उमर खालिद को रविवार रात को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उनका फोन जब्त कर लिया।
Umar Khalid has been booked under the Unlawful Activities Prevention Act (UAPA). https://t.co/EaA7fKLd6g
— ANI (@ANI) September 13, 2020
इस मामले में सोमवार की सुबह प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा, येचुरी, योगेंद्र यादव, जयती घोष और अपूर्वानंद का नाम शामिल किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उमर खालिद की गिरफ्तारी ने दिल्ली दंगों की जांच में दुर्भावना पूर्ण कुकृत्य को लेकर थोड़ा भी संदेह नहीं रहा। यह जांच के नाम पर शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है।
Umar Khalid's arrest by Delhi police after naming Yechury, Yogendra Yadav, Jayati Ghosh& Apoorvanand, leaves no doubt at all about the malafide nature of it's investigation into Delhi riots. It's a conspiracy by the police to frame peaceful activists in the guise of Investigation
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020
हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था जिसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, जयती, घोष व अपूर्वानंद का नाम शामिल किया गया था।
मइस मामले को लेकर आरोपी देवांगना कलिता, नताशा नरवाल और गुलफिशा फातिमा द्वारा दिए गए बयान में प्रमुख हस्तियों के नाम लिए गए थे। ये तीनों गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत आरोपों का सामरना कर रहे हैं।
15 जनवरी को को सीलमपुर में हुए प्रदर्शन को लेकर फातिमा ने बयान दिया था कि योजना के अनुसार भीड़ बढने लगी थी। उमर खालिद, चंद्रशेखर रावण, योगेंद्र यादव, सीताराम येचुरी और वकील इस भीड़ को भड़काने के लिए आगे आने लगे।
रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली दंगा मामले में एक पूरक आरोप पत्र में सीताराम येचुरी सहित कई प्रमुख हस्तियों व कार्यकर्ताओं का नाम शामिल कर आपराधिक न्याय प्रणााली का मजाक उड़ाया गया है।
Delhi Police have brought the criminal justice system to ridicule by naming Mr Sitaram Yechury and many other scholars and activists in a supplementary charge sheet in the Delhi riots case
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 13, 2020