Delmicron Kya Hai? ओमिक्रोन के बाद आया नया स्ट्रेन Delmicron, जानिए कितना है खतरनाक?

Delmicron Kya Hai? ओमिक्रोन के बाद आया नया स्ट्रेन Delmicron, जानिए कितना है खतरनाक?
Delmicron Kya Hai? कोविड का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid New Variant Omicron) दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपा रहा है। ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा (Covid-19 Delta Variant) का भी अभी भी खतरा बना हुआ है. दुनिया के वैज्ञानिक अभी पूरी तरह ओमिक्रोन के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाए थे। वहीं एक और नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। इस नए वेरिएंट को डेल्मीक्रोन (Delmicron) के नाम से जाना जा रहा है। डेल्मीक्रोन का नाम सामने आने के बाद से चर्चाएं तेज हो रही हैं कि क्या भारत में भी कोविड-19 का यह नया स्वरूप दस्तक दे सकता है? क्योंकि ओमीक्रोन वैरिएंट पहले से ही भारत में काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है।
डेल्मिक्रोन क्या है? (Delmicron Kya Hai)
डेल्मिक्रोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह ओमिक्रोन (Omicron) से ज्यादा एडवांस है. इस वेरियंट से यूरोप में काफी लोग संक्रमित हैं. एक्सपर्ट की राय है कि डेल्मिक्रोन (Delmicron) कोरोना वायरस का कई नया वेरियंट नहीं है. विशेषज्ञों का मामना है कि यह कोरोना के डेल्टा वेरियंट और ओमिक्रोन (Omicron) से मिलकर एक सुपर स्ट्रेन बना है. इसीलिए इसे डेल्मिक्रोन (Delmicron) को कहा जा रहा है.
डेल्मिक्रोन के लक्षण
डेल्मिक्रोन (Delmicron) को तेजी से फैलने वाला और खतरनाक माना जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार डेल्टा और ओमिक्रोन (Omicron) से मिलकर बने डेल्मिक्रोन के शुरुआती लक्षण यें हैं. उच्च तापमान, लगातार खांसी, गंध या स्वाद में कमी या परिवर्तन, सिरदर्द, बहती नाक, गले में खराश.
कौन देता है वायरस को नाम ?
किसी भी वायरस को संयुक्त राष्ट्र के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहचाना जाता है और फिर उसके बाद उसका नामकरण किया जाता है। वेरिएंट के नाम रखने के लिए व्यापक परामर्श और कई संभावित नामकरण प्रणालियों की समीक्षा की जाती है। जिसके बाद इसके लक्षणों को देखते हुए वैरिएंट ऑफ इनट्रेस्ट (Variant of interest) या फिर वेरिएंट ऑफ कंसर्न (Variant of concern) की लिस्ट में शामिल किया जाता है।
तीसरी लहर की आशंका
जिस तरह से कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन (Omicron) वेरियंट के दुनिया भर में बढ़ रहे हैं, यें कोरोना की तीसरी लहर के साफ संकेत हैं. विशेषज्ञ इसी तीसरी लहर से बचने और लड़ने के लिए योजना बना रहे है.
डेल्मिक्रोन ने बढ़ाई चिंता
ओमिक्रोन (Omicron) का खतरा अभी दुनिया में टला नही कि एक नए स्ट्रेन डेल्मिक्रोन (Delmicron) ने चिंता बढ़ा दी है. डेल्मिक्रोन (Delmicron) के बारे में एक्सपर्ट की राय है कि यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के पीछे डेल्मिक्रोन (Delmicron) है.





