Designer Kunal Merchant: डिज़ाइनर कुणाल मर्चेंट ने मोदी की टेबल डिज़ाइन करने से किया इनकार? दिल्ली पुलिस ने कह दी ये बात

Designer Kunal Merchant: डिजाइनर कुणाल मर्चेंट ने अपनी अंतरात्मा का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक टेबल बनाने से इनकार कर दिया है. कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के नाम से कुणाल मर्चेंट को फर्जी लेटर भेजकर टेबल का ऑर्डर देने का मामला सामने आया है.
शुक्रवार को मर्चेंट ने पीएमओ के एक कथित ईमेल के स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें बताया गया था कि उन्हें पीएमओ के लिए एक डेस्क बनाने के लिए कहा गया था. मर्चेंट ने अपने "राजनीतिक और सामाजिक विचारों" के कारण प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.
इस मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने ट्वीट करके बताया कि लेटर भेजने वाला शख्स फर्जी है. इसकी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि प्राइवेट सेक्रेट्री के नाम से मेल करने वाला फर्जी शख्स है. जिसने पीएम मोदी के दफ्तर के नाम से मेल करके फ़्रॉड करने की कोशिश की है. मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि पीएमओ में प्राइवेट सेक्रेट्री के नाम से फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली है. फ्रॉड के इस मामले की तफ्तीश की जा रही है.
We have received a complaint regarding forgery, impersonation and identity fraud of an office bearer at the Prime Minister's Office. Matter is under investigation.@PMOIndia @HMOIndia pic.twitter.com/1r1mhPCvoX
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 15, 2022
दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले प्राइवेट सेकेट्री टू पीएम विवेक कुमार के नाम से कुणाल मर्चेंट नाम के एक शख्स को मेल गया. जिसमें उसे पीएम मोदी के लिए टेबल बनाने का ऑर्डर दिया गया. ऑर्डर में कहा गया है कि पीएम दफ्तर में इसे प्रधानमंत्री इस्तेमाल करेंगे.











