Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Dolo-650 दवा बनाने वाली कंपनी ने डॉक्टरों को दिए 1000 करोड़ के गिफ्ट, CBDT छापे में मिले कई आपत्तिजनक सबूत

Janjwar Desk
14 July 2022 8:32 AM IST
Dolo-650 दवा बनाने वाली कंपनी ने डॉक्टरों को दिए 1000 करोड़ के गिफ्ट, CBDT छापे में मिले कई आपत्तिजनक सबूत
x

Dolo-650 दवा बनाने वाली कंपनी ने डॉक्टरों को दिए 1000 करोड़ के गिफ्ट, CBDT छापे में मिले कई आपत्तिजनक सबूत

Dolo-650 : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग ने 6 जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Limited) के नौ राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है।

Dolo-650 : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) ने दवा के कारोबार में देशभर में फैले गोरखधंधे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सीबीडीटी ने दवा कंपनी Dolo-650 पर अनैतिक आचरण के तहत अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के बदले डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों को लगभग 1,000 करोड़ रुपए के गिफ्ट देने का आरोप लगाया है।

सीबीडीटी ( CBDT ) ने 13 जुलाई को एक बयान में कहा कि दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद विभाग ने 1.20 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी जब्त की। साथ ही 1.40 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए हैं।

CBDT के मेल का कंपनी ने नहीं दिये जवाब

दरअसल, आयकर विभाग ने 6 जुलाई को बेंगलुरु स्थित माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Limited ) के नौ राज्यों में 36 परिसरों पर छापेमारी के बाद यह दावा किया है। सीबीडीटी ( CBDT ) ने दवा निर्माता कंपनी Dolo-650 के खिलाफ कार्रवाई के बाद ये दावा किया है। सीबीडीटी से इस संबंध में माइक्रो लैब्स को भेजे गए ई-मेल का कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

दवा के अनैतिक कारोबार​ लिप्त है Dolo 650

अब सीबीडीटी ( CBDT ) ने कहा कि दौरान तलाशी अभियान के दौरान दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के रूप में पर्याप्त आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। उन्हें जब्त कर लिया गया है। सबूतों से संकेत मिलता है कि समूह ने अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अनैतिक प्रथाओं को अपनाया है। इस तरह के मुफ्त उपहारों की राशि लगभग 1000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। सीबीडीटी ने अनैतिक कारोबार में शामिल समूह की पहचान नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह समूह माइक्रो लैब्स ( Micro Labs ) ही है।

बता दें कि इस काम को अंजाम देने का काम कंपनी ने उस समय किया जब कोरोना महामारी ( Coronavirus Pandemic ) की वजह से लोग बेहाल थे। डोलो 650 ( Dolo 650 ) ने डॉक्टरों को कीमती गिफ्ट व अन्य तरकीबों के जरिए डॉक्टरों को लाभ पहुंचाया और दवाओं की बिक्री को बढ़ाने का काम किया, जिसका खुलासा ताजा रेड के बाद सीबीडीटी ने किया है।

Next Story

विविध