Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

पूर्व मंत्री सपा फतेहबहादुर सिंह के बेटे रजोल पर लड़की को अगवा कर मर्डर का आरोप, खाली प्लॉट से बरामद हुआ दफ्न शव

Janjwar Desk
11 Feb 2022 11:04 AM IST
Unnao Case : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सिर पर चोट, टूटी हुई गर्दन, आई सामने दलित लड़की के साथ दरिंदगी की कहानी
x

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई दलित लड़की के साथ दरिंदगी की कहानी 

Unnao News: पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का बताकर कई बिंदुओं से जांच पड़ताल कर रही है। यह भी सामने आया है कि उन्नाव पुलिस मामले में खुद का बचाव करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है...

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव छिपाए जाने की बात सामने आई है। आरोप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व राज्यमंत्री स्व. फतेहबहादुर सिंह (Fatehbahadur Singh) के बेटे पर लगा है। आरोपों के मुताबिक पूर्व मंत्री के बेटे ने लड़की का अपहरण कर हत्या कर दी।

पूर्व मंत्री के आश्रम की दीवार से सटे खाली पड़े प्लाट में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। तो वहीं परिजनों में कोहराम का माहौल है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं तो वहीं स्निफर डॉग की भी मदद ली गई है। आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने एक और युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग का बताकर कई बिंदुओं से जांच पड़ताल कर रही है। यह भी सामने आया है कि उन्नाव पुलिस (Unnao Police) मामले में खुद का बचाव करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।

बसपा चीफ ने साधा सपा पर निशाना

जानकारी के मुताबिक उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली रीता देवी की बेटी कल्पना (बदला हुआ नाम) 8 दिसंबर 2021 से घर से लापता चल रही थी। मृतका कल्पना की मां रीता देवी ने सदर कोतवाली पुलिस में बेटी को गायब करने का आरोप सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के छोटे बेटे रजोल सिंह (Rajol Singh) पर लगाया था। आरोपी रजोल सिंह सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कल्याणी में रहता है।

बताया जा रहा है कि पूजा का रजोल सिंह के घर आना-जाना था। जिससे युवती के परिजन उसके गायब होने में रजोल की भूमिका मान रहे थे। गायब युवती की मां रीता देवी व पिता मुकेश उन्नाव सदर कोतवाली प्रभारी के अलावा CO सिटी से बेटी के सकुशल बरामद करने की अपील कर रहे थे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मां की गुहार पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्नाव पुलिस से न्याय न मिलने पर युवती की मां व पिता ने बीती 24 जनवरी को लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।

मामला हाईलाइट होने पर हरकत में आई उन्नाव पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी रजोल सिंह को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया था। उन्नाव पुलिस आरोपी पर युवती के अपहरण व एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गुरूवार शाम करीब 03 बजे आरोपी राजोल सिंह के पिता व सपा के पूर्व राज्य मंत्री स्व. फतेह बहादुर सिंह के आश्रम की दीवार से सटे एक खाली पड़े प्लाट में पुलिस ने खुदाई शुरू की तो भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को खुदाई के दौरान युवती का शव मिला तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने गायब बेटी की मां रीता देवी को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई तो बेटी के शव को देखकर रीता बदहवाश हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद से भी पड़ताल की है। मृतका की मां ने उन्नाव पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है। मुख्य आरोपी रजोल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। पूरे मामले में सघन जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी के मुताबिक अभी तक की पड़तील में प्रेम की बात सामने आ रही है।

इनपुट : अजय कुमार, उन्नाव

Next Story

विविध