Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

Fatehpur News : पथरी का इलाज कराने में नाकाम मजदूर ने पी लिया जहर, युवक ने मरने से पहले बनाया वीडियो

Janjwar Desk
11 Aug 2022 6:00 PM IST
Ground Report : आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा पाया पथरी का इलाज, जहर खाकर युवक ने दी जान
x

Ground Report : आर्थिक तंगी के कारण नहीं करा पाया पथरी का इलाज, जहर खाकर युवक ने दी जान

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में मजदूर युवक पथरी का इलाज नहीं करा पाया तो कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी, मौत से पहले उसने खुद वीडियो बनाया...

Fatehpur News : यूपी के फतेहपुर जिले में दर्दनाक घटना सामने आयी है। मजदूर युवक पथरी का इलाज नहीं करा पाया तो कीटनाशक दवा पीकर जान दे दी। मौत से पहले उसने खुद वीडियो बनाया। जिसमें वह बोतल में कीटनाशक दवा घोलकर पीता दिखा। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग युवक को खेत में खोज उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

गरीबी ने ली युवक की जान

मुगलनीपुर गांव के रहने वाले उमेश ने बताया बेटा पंकज (25) दो साल से पथरी की बीमारी से परेशान था। पूरा परिवार मजदूरी कर गुजारा करता है। बेटा पंकज भी मजदूरी कर अपना पेट पालता था। उसे दो साल पहले पथरी हो गई थी। पथरी का इलाज कराने को उसके पास पैसे नहीं थे। अक्सर दर्द से कराहता था।

कर्ज लेकर इलाज कराया

पिता उमेश के मुताबिक, जब बेटे पंकज को दर्द होता था तो दवा खा लेता था, उसके बाद आराम होने पर मजदूरी करने चला जाता था। कहाकि उसने लोगों से कर्ज लेकर भी इलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हो सका। कहाकि दर्द बढ़ने पर वह मजदूरी करने नहीं जा पाया। जो पैसे मजदूरी में मिलते उसकी दवा में लग गए,बताया गरीबी के चलते ऑपरेशन नहीं करा सका।

दवा के पैसों में ले आया कीटनाशक

उमेश बताते हैं, "पिछले हफ्ते से पंकज मजदूरी करने नहीं जा रहा था, अब उसके पास पैसे भी नहीं थे। मैंने दवा लाने को कुछ रुपयें दिये थे, जिससे वह कीटनाशक ले आया। बताया मंगलवार की सुबह से पंकज गायब था तो मुझे लगा दर्द कम हुआ होगा तो काम पर चला गया होगा।

दोपहर बाद गांव के लोगों ने उसका वीडियो दिखाया तो वे लोग खेतों की तरफ गए। जहां वह बेसुध हालत में पड़ा था। उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल भेज दिया गय,वहां शाम को बेटे की सांसें थम गईं।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया वायरल वीडियो नौ अगस्त का है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है।

Next Story

विविध