Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jamia Nagar News: दिल्ली के जामिया इलाके के रेस्टोरेंट में सिलेंडर से विस्फोट, 13 आदमी घायल, ऐसे हुआ धमाका

Janjwar Desk
14 April 2022 7:52 PM IST
Jamia Nagar News: दिल्ली के जामिया इलाके के रेस्टोरेंट में सिलेंडर से विस्फोट, 13 आदमी घायल, ऐसे हुआ धमाका
x

Jamia Nagar News: दिल्ली के जामिया इलाके के रेस्टोरेंट में सिलेंडर से विस्फोट, 13 आदमी घायल, ऐसे हुआ धमाका

Jamia Nagar News: राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि रेस्टारेंट के सिलेंडर में हुए इस विस्फोट की वजह से करीब 13 लोग घायल हो गए हैं.

Jamia Nagar News: राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने की खबर है. बताया जा रहा है कि रेस्टारेंट के सिलेंडर में हुए इस विस्फोट की वजह से करीब 13 लोग घायल हो गए हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दक्षिणी दिल्ली के जामिया इलाके के एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया है, जिससे 13 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही, इलाज के लिए घायलों को पास के ही होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दमकल की गाड़ियां मौजूद

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर कुल 12 दमकल गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के वक्त कथित तौर पर इमारत के अंदर कोई नहीं था. आगे की जांच जारी है.

पंजाबी बाग में भी हुई थी ऐसी घटना

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह की एक घटना गुरुवार दोपहर पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक रेस्तरां-सह-बार में भीषण आग लगने के बाद हुई थी. हालांकि वहां कोई हताहत नहीं हुआ था. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि हमें दोपहर 1.35 बजे पंजाबी बाग में क्लब रोड पर ट्रॉय लाउंज और बार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं.


Next Story

विविध