Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gautam Adani Z Security: गौतम अडानी को Z कैटगरी की सुरक्षा मिली, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 33 गार्ड

Janjwar Desk
10 Aug 2022 10:21 PM IST
Adani Enterprises : अडानी एंटरप्राइजेज का सितंबर तिमाही में मुनाफा 117% बढ़कर 461 करोड़ रुपए पहुंचा, आय में 3 गुना बढ़ोतरी
x

Adani Enterprises : अडानी एंटरप्राइजेज का सितंबर तिमाही में मुनाफा 117% बढ़कर 461 करोड़ रुपए पहुंचा, आय में 3 गुना बढ़ोतरी

Gautam Adani Z Security: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'Z' श्रेणी की सिक्योरिटी (Z category security) प्रदान की है. दरअसल, हाल ही में बिजनेस टाइकून को खतरे की आशंका के बाद सशस्त्र कमांडो दस्ते की मंजूरी मिली है.

Gautam Adani Z Security: एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'Z' श्रेणी की सिक्योरिटी (Z category security) प्रदान की है. दरअसल, हाल ही में बिजनेस टाइकून को खतरे की आशंका के बाद सशस्त्र कमांडो दस्ते की मंजूरी मिली है. इसके बाद अब अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) 'जेड' श्रेणी (Z category security) के वीआईपी सुरक्षा क्लब में नए शख्स हैं. मंत्रालय के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सुरक्षा पर खर्च की जाने वाली राशि अदानी समूह के अध्यक्ष द्वारा वहन की जाएगी. 'जेड' श्रेणी (Z category security) की सुरक्षा के तहत कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे.

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता को भी 'जेड' श्रेणी (Z category security) की सुरक्षा मिली थी. वे अपनी सुरक्षा पर खर्च की गई राशि का महीने आधार पर संबंधित बलों को भुगतान भी करते हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि अडानी को भी इसी तर्ज पर सुरक्षा मिली थी.

अडानी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 33 गार्ड

मिली जानकारीके अनुसार, अरबपति गौतम अडानी को जो Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. उसमें कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात रहेंगे. गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड गौतम अडानी के घर पर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ,12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वाचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे.

मुकेश अंबानी को मिली है Z' श्रेणी की सिक्योरिटी

गौतम अडानी से पहले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दिया है. सूत्रों के अनुसार, जैसे मुकेश अंबानी को पेमेंट बेसिस पर केंद्र सरकार की VIP सुरक्षा मिली है, कुछ इसी तर्ज पर गौतम अडानी को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है.

Next Story

विविध