Gorakhpur Temple Attack : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपित मुर्तजा की पुलिस रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ी, पैरवी करने नहीं पहुंचा कोई वकील
Gorakhpur Temple Attack : गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपित मुर्तजा की पुलिस रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ी, पैरवी करने नहीं पहुंचा कोई वकील
Gorakhpur Temple Attack : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) के बाहर पुलिसकर्मियों (Police Personnel) पर पर हमला करने के आरोपित आईआईटी इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) की पुलिस रिमांड (Police Remand) और पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि यूपी एटीएस (UP ATS) की तरफ से ने कोर्ट में उसकी रिमांड बढ़ाने की अपील की गयी थी। इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि वह 16 अप्रैल तक यूपी एटीएस की हिरासत में ही रहेगा।
गौरतलब है कि सोमवार 11 अप्रैल को उसे गोरखपुर की एसीजेएम कोर्ट (Gorakhpur ACJM Court) में एटीएस की ओर से पेश किया गया था. मामले की जांच में जुटी उत्तर प्रदेश एटीएस ने कोर्ट में सबूत के तौर पर एयरगन, लैपटॉप और कई चीजें भी पेश की थी। इससे पूर्व एटीएस और पुलिस टीम उसे कड़ी सुरक्षा में लखनऊ से गोरखपुर लेकर पहुंची थी। आपको बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुर्तजा की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ था।
ज्ञात हो कि बीते 3 अप्रैल को इंजीनियर मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश की थी और इस दौरान वहां तैनात पीएसी के जवानों पर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। काफी हंगामे के बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया था. आपको बता दें कि कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के महंत हैं।
आरोपित मुर्तजा भी गोरखपुर का ही रहने वाला है और देश की प्रतिष्ठित आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) से पास आउट है. उसने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से स्नातक (Graduation) किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके परिवारवालों की ओर से कहा गया था कि वह मानसिक रूप से बीमार है इस कारण ही वह मुंबई छोड़कर रहने के लिए गोरखपुर आ गया था।