Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Great Khali joins BJP: WWE रेसलर The Great Khali बीजेपी में शामिल, मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात

Janjwar Desk
10 Feb 2022 3:20 PM IST
Great Khali joins BJP: WWE रेसलर The Great Khali बीजेपी में शामिल, मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात
x

Great Khali joins BJP: WWE रेसलर The Great Khali बीजेपी में शामिल, मोदी के बारे में कह दी ये बड़ी बात 

Great Khali joins BJP: भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने अपना सियासी सफर शुरू कर दिया है. आज (गुरुवार) को खली ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की. वो दिल्ली स्थित बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए हैं.

Great Khali joins BJP: भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली ने अपना सियासी सफर शुरू कर दिया है. आज (गुरुवार) को खली ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की. वो दिल्ली स्थित बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया.पूर्व WWE चैंपियन खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है. खली पंजाब पुलिस में रह चुके हैं. उनके बीजेपी में आने के बाद माना जा रहा है कि पंजाब में पार्टी को फायदा हो सकता है. हालांकि खली मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के हैं. लेकिन वो जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) चलाते हैं. इस अकेडमी में खली युवाओं को को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाते हैं.

नाम और दौलत की नहीं थी कमी

इस मौके खली ने कहा कि बीजेपी में आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि WWE में मुझे नाम और दौलत की कमी नहीं थी लेकिन देश के प्रति प्यार मुझे वापस खींच लाया. पीएम नरेंद्र मोदी के देश के लिए किए काम को देखकर मैं बीजेपी में आया हूं. मैंने सोचा कि क्यों न देश की तरक्की की इस यात्रा को मैं भी जॉइन करूं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है और इसी से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी जॉइन किया. जहां भी पार्टी मेरी ड्यूटी लगाएगी, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उस पर खरा उतर सकूं. खली पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी एक बीेजेपी प्रत्याशी का प्रचार कर चुके हैं. इस मामले में टीएमसी ने नाराजगी भी जताई थी.

आप में शामिल होने की थी चर्चा

वहीं अभी कुछ दिन पहले खली और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में दिसंबर में मुलाकात हुई थी. इसको लेकर खबरें आईं की खली आप में जा सकते हैं तो खली ने खुद इन बातों का जवाब देते हुए कहा था कि अभी राजनीति में जाने का फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है.

Next Story

विविध