Gujarat Road Accident : गुजरात के अरावली में बेकाबू कार ने 13 पैदल यात्रियों को कुचला, 6 की मौत 7 घायल
Gujarat Road Accident : गुजरात ( Gujrat ) के अरावली ( Aravali ) जिले में अंबाजी में भयंकर सड़क दुर्घटना ( Road accident ) की सूचना है। ताजा अपडेट के मुताबिक एक बेकाबू कार ने 13 पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 6 पैदल यात्रियों के मौत की सूचना है। सात अन्य को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
Gujarat | 6 dead, 7 injured after a car mowed down people, walking towards Ambaji, in Aravalli district. Injured shifted to hospital: police pic.twitter.com/MTEjwaVJ91
— ANI (@ANI) September 2, 2022
सड़क दुर्घटना के वक्त पैदल यात्री अंबाजी जा रहे थे। इन लोगों को इनोवा कार ने कुचल दिया। ये यात्री पैदल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने से वजह से ये हादसा हुआ। इस हादसे में कई लोग घायल हैं और अस्पताल में इलाज जारी है।
बेकाबू कार से कुचले गए लोगों में ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे। अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की गंभीरता का अंदाजा कार की हालत को देखकर ही लगाया जा सकता है। कार की आगे की बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
बता दें कि गुजरात के अंबाजी मंदिर शक्तिपीठ को भक्ति और आस्था का संगम माना जाता है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में देश और विदेश से श्रद्धालु देवी मां के लिए आते हैं।