Begin typing your search above and press return to search.
हरियाणा

फरीदाबाद की इस कंपनी में हर उस मजदूर को नौकरी से निकाला गया जिनकी काम के दौरान कट गईं उंगलियां

Janjwar Desk
20 Jun 2020 12:21 PM GMT
फरीदाबाद की इस कंपनी में हर उस मजदूर को नौकरी से निकाला गया जिनकी काम के दौरान कट गईं उंगलियां
x
कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान फरीदाबाद की वीनस कंपनी से 62 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया। इनमें से 26 मजदूरों के हाथों की उंगली कट चुकी हैं।

जनज्वार ब्यूरो/फरीदाबाद। फरीदाबाद कर्मचारियों की छटनी के विरोध में जेसीबी कंपनी के गेट पर चल रही रामकथा में आज उस समय हृदय विदारक दृश्य उत्पन्न हो गया जब एक अन्य कंपनी वीनस द्वारा निकाले गए कर्मचारियों ने अपने कटे हाथों से ज्ञापन विधायक नीरज शर्मा को सौंपा।

वीनस कंपनी से निकाले गए कुल 62 कर्मचारियों में से 26 ऐसे है जिनके नौकरी के दौरान अंग भंग हो चुके हैं। लॉकडाउन के नाम पर कंपनी ने उनकी छंटनी कर दी है। कर्मचारियों का सवाल था कि अब कटे हाथों से कौन उन्हें रोज़गार देगा।


रामकथा के छठे दिन वीनस कंपनी से निकाले गए 62 कर्मचारी अपनी समस्या लेकर विधायक नीरज शर्मा के पास पहुंचे जहां नीरज शर्मा ने उनकी भी लड़ाई लड़ने का आश्वासन उन्हें दिया। शर्मा ने राम कथा से उद्धरण देते हुए राम राज्य में न्याय की चर्चा की और उसे आज के समय के लिए जरूरी बताया।

इस मौके पर रामकथा सुनने और अपना समर्थन देने कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता विजय प्रताप भी पहुंचे। विजय प्रताप ने आश्वस्त किया कि मजदूरों की इस लड़ाई में वह हमेशा मजदूरों का सहयोग करेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार से भी यह मांग रखी कि उद्यमियों को अगर कोई दिक्कत आ रही है तो सरकार उसे भी दूर करने का प्रयास करे।


इस मौके पर विजय प्रताप, सीताराम डगर, साहब सिंह पांचाल, संतोष शर्मा, भगवान सिंह, मनोज कोहली, सशंक अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, कृष्ण अत्रि, इक़बाल कुरेसी आदि उपस्थित रहे।

Next Story

विविध