Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

IAS Pooja Singhal: ED की बड़ी कार्यवाही: झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Janjwar Desk
1 Dec 2022 9:23 PM IST
IAS Pooja Singhal: ED की बड़ी कार्यवाही: झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क
x
IAS Pooja Singhal: मनी लॉन्ड्रिंग केस में निलंबित झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की कई संपत्तियों को ईडी ने कुर्क कर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने पूजा सिंघल के अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर सहित 82.77 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली है.

IAS Pooja Singhal: मनी लॉन्ड्रिंग केस में निलंबित झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की कई संपत्तियों को ईडी ने कुर्क कर लिया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने पूजा सिंघल के अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर सहित 82.77 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर ली है. निलंबित अधिकारी के खिलाफ मनरेगा फंड के गलत इस्तेमाल के संबंध में मामले दर्ज हैं. निलंबित आईएएस अधिकारी को खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और कुछ अन्य संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. सिंघल फरवरी 2009 और जुलाई 2010 के बीच खूंटी की डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थीं.

ईडी ने कहा कि संपत्तियों में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर और रांची में स्थित दो लैंड पार्सल शामिल हैं. मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय लेनदेन मामले की जांच करने वाली एजेंसी ने कहा कि ईडी ने झारखंड पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच से इस बात का पता चला है कि मनरेगा स्कैम के पैसे पूजा सिंघल और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न बैंक अकाउंट में जमा किए गए थे. रिपोर्ट के अनुसार पूजा सिंघल ने पैसे का संपत्तियों में निवेश किया. यही वजह है कि उनकी कई संपत्तियों को कुर्क किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में सिंघल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में दायर शिकायतों पर पीएमएलए-कोर्ट ने संज्ञान लिया और इस केस में तीन मामले दर्ज हैं.

गौरतलब है कि पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं और उन्हें मनरेगा योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के आरोप में 11 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने उनके परिसरों के अलावा उनके कारोबारी पति और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां भी छापे मारे थे. बाद में उन्हें निलंबित कर दिया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध