INDvPAK : पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से दी शिकस्त तो ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो
(कड़े मुकाबले में करारी हार के बाद मुस्कुराता खिलाड़ी विराट कोहली)
INDvPAK (जनज्वार) : भारत और पाकिस्तान दोनो ही जगहों पर अपनी क्रिकेट टीम को लेकर जबर्दस्त क्रेज है। दोनो ही टीमों के समर्थक हार का मुँह नहीं देखना चाहते। लेकिन कल के कड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पूरे 10 विकेट से मात दे दी। बहुत सधी और संतुलित पारी के दौरान पाक खिलाड़ियों ने एक भी विकेट नहीं गंवाया।
अर्से बाद इतनी संतुलित, सधी और सँभली हुई पाकिस्तान टीम नज़र आई। बाबर और रिज़वान की ऐतिहासिक पारी दशकों तक पाकिस्तान में याद रखी जाएगी।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 24, 2021
भारत को पाकिस्तान के साथ और क्रिकेट खेलना चाहिए
बधाई पाकिस्तान। #INDvPAK #T20WorldCup2021
वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार विनोद कापड़ी का ट्वीट है कि, 'अर्से बाद इतनी संतुलित, सधी और सँभली हुई पाकिस्तान टीम नज़र आई। बाबर और रिज़वान की ऐतिहासिक पारी दशकों तक पाकिस्तान में याद रखी जाएगी। भारत को पाकिस्तान के साथ और क्रिकेट खेलना चाहिए बधाई पाकिस्तान।'
Only one Indian and 22 crore Pakistanis are smiling after the loss. #INDvPAK #विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो pic.twitter.com/NoJGZFC8Zg
— gadhavi sukhdan 🇮🇳🇮🇳 (@SukhdanGadhavi) October 24, 2021
भारत पाकिस्तान के कड़े मुकाबले में शिकस्त मिलने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा है। लोग विराट कोहली से कप्तानी छोड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं। लोगों ने यहां तक लिखा कि खिलाड़ियों को सिर्फ पैसे से मतलब है देश की भावनाओं से नहीं।
#विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो
— viratian.boi18🇮🇳👑 (@Viratko66401481) October 24, 2021
They blame virat for loss .
Real reason behind loss .
Poor opening , poor bowling . #INDvPAK #ViratKohli pic.twitter.com/ANOFtF1wHB
सोशल मीडिया पर विराट कोहली कप्तानी छोड़ो ट्रेंड कर रहा है। क्योंकि इसके लिए लोग खराब बॉलिंग और बेहद खराब ओपनिंग को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब लोग यह आवाज भी उठा रहे की रोहित शर्मा को कप्तानी दी जाए।