INS Vikrant Case गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हुए BJP नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील महाराष्ट्र गृह विभाग का दावा

आईएनएस विक्रांत केस : भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया और नील सोमैया।
INS Vikrant Case : आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए चलाए गए चंदा वसूली अभियान में भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद से मुंबई से भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ( BJP Leader Kirit Somaiya ) और उनके बेटे नील सोमैया अंडरग्राउंड हो गए हैं। मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही दोनों का कोई अता पता चल रहा है।
As per Maharashtra Home department, BJP leader Kirit Somaiya and his son Neil have been untraceable after a case was registered against them, in connection with alleged misappropriation of funds collected to save aircraft carrier INS Vikrant from scrapping
— ANI (@ANI) April 12, 2022
इस बीच महाराष्ट्र गृह विभाग ने दावा ( Maharashtra Home Department Claims ) किया है कि भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील का उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद से पता नहीं चल पाया है। विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत ( INS Vikrant Case ) को स्क्रैपिंग से बचाने के लिए एकत्र किए गए धन के कथित दुरुपयोग के संबंध में पुलिस को उनकी तलाश है। दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं।
किरीट पर है 57 करोड़ रुपए गबन का आरोप
दरअसल, आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी केस (INS Vikrant cheating case) में मुंबई सेशन कोर्ट द्वारा भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) की जमानत याचिका खारिज होने के बाद से उनके सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। किरीट सोमैया पर आईएनएस विक्रांत के नाम पर 57 करोड़ रुपए चंदा जमा करने का आरोप है।
इस मामले में ट्रोंबे पुलिस थाने में किरीट सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी से पहले जमानत याचिका की मांग खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि तस्वीरों में किरीट सोमैया और भाजपा के कार्यकर्ता चंदा लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो चिट्ठी भी सामने है जिसमें आपने पैसे जमा करने की इच्छा जताई थी जो बाद में जमा नहीं किए गए।
बता दें कि किरीट सोमैया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके वकील अशोक मुदरगी ने हाईकोर्ट में जमानत की अपील करने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील अदालत से की थी। हाईकोर्ट ने उसे भी खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने किरीट सोमैया के बेटे नील की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसले को बदला है। ऑर्डर की कॉपी मंगलवार तक आने की उम्मीद है। ट्रोंबे पुलिस ने गुरुवार को किरीट सौमेया और उनके बेटे नील के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। सोमैया और उनके बेटे पर INS विक्रांत को स्क्रैप में जाने से बचाने और उसे म्यूजियम में रखने के लिए 57 करोड़ रुपए चंदा जमा करने का आरोप है।











