Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jack Dorsey Resignation: Twitter CEO पद से जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

Janjwar Desk
30 Nov 2021 10:12 AM IST
Jack Dorsey Resignation: Twitter CEO पद से जैक डोर्सी ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल के इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
x
Jack Dorsey Resignation: ट्विटर (Twitter) के CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर ने सोमवार को इसकी घोषणा की. अब ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल होंगे.

Jack Dorsey Resignation: ट्विटर (Twitter) के CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ट्विटर ने सोमवार को इसकी घोषणा की. अब ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल होंगे. पराग अग्रवाल वर्तमान में कंपनी के CTO हैं, इसके अलावा वे मुंबई के आईआईटीयन भी हैं. ट्विटर कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में जैक डोर्सी ने लिखा है कि कंपनी में 16 वर्षों तक कई पदों में रहने के बाद आखिरकार अब उनके जाने का समय आ गया है.

डोर्सी का बयान

डोर्सी लिखते हैं, "मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना ​​है कि कंपनी अपने फाउंडर्स से आगे बढ़ने के लिए तैयार है. मुझे पराग पर, ट्विटर के सीईओ के तौर पर पूरा भरोसा है. पिछले 10 सालों में उनका काम काफी बढ़िया रहा है. मैं उनका आभारी हूं. यह उनके लिए लीड करने का समय है." सूत्रों के मुताबिक कंपनी का बोर्ड पिछले साल से ही डोर्सी के जाने की तैयारी कर रहा है.

कौन हैं पराग अग्रवाल

पराग अग्रवाल पिछले एक दशक से ट्विटर से जुड़े हुए हैं. उन्होंने Distinguished Software Engineer के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया था और फिर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बन गए. सीटीओ के रूप में, पराग के पास ट्विटर की टेक्निकल स्ट्रेटजी और कंज्यूमर, रेवेन्यू व साइंस टीमों में मशीन लर्निंग और AI की देखरेख की जिम्मेदारी है. ट्विटर से पहले पराग अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T Labs के लिए काम करते थे. पराग अग्रवाल IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं.

ट्विटर के शेयरों में काफी उछाल

गौरतलब है कि डॉर्सी के पद छोड़ने की खबर के बाद ट्विटर के शेयरों में काफी उछाल आ गया. सीएनबीसी ने अपनी खबर में कहा था कि डॉर्सी जल्द ही पद छोड़ सकते हैं. उसने अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर चलाई थी. ट्विटर का स्टॉक जिसने बाजार में लगातार खराब प्रदर्शन किया है, ट्रेडिंग रुकने की खबर से पहले सोमवार को ओपनिंग बेल पर 10% से अधिक उछल गया.

ट्वीट में कहा आई लव ट्विटर

रविवार को डॉर्सी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आई लव ट्विटर. डॉर्सी स्क्वॉयर नाम की एक दूसरी कंपनी के भी शीर्ष कार्यकारी हैं. उन्होंने इस वित्तीय भुगतान सेवा प्रदाता कंपनी की स्थापना की थी. कुछ बड़े निवेशकों ने खुलकर ये सवाल उठाया था कि डॉर्सी कैसे कारगर तरीके से दोनों ही कंपनियों का नेतृत्व कर सकते हैं.

बता दें कि 45 साल के जैक डोर्सी इन दिनों क्रिप्टो करेंसी में खासा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर बिटकाइन का हैशटैग का साथ इस्तेमाल किया हुआ है। डोर्सी ट्विटर के साथ साथ पेमेंट कंपनी स्क्वायर इंक के भी सीईओ है, जिसको लेकर पिछले साल विवाद हो चुका है। ट्विटर ने फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ बाजार में बने रहने और 2023 तक अपना सालाना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए कई नए उपाय किए हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध