Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jaipur Crime News : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्कर को किया गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था सोना

Janjwar Desk
31 Jan 2022 9:44 PM IST
Jaipur Crime News : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्कर को किया गिरफ्तार, प्राइवेट पार्ट में छुपा रखा था सोना
x

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने गोल्ड तस्कर को किया गिरफ्तार

Jaipur Crime News : जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई के दौरान इस युवक को पकड़ा गया, युवक सोना अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाकर लाया था, टीम ने करीब 1 घंटे तक युवक को बिठाए रखा, ज्यादा देर तक बैठे रहने के बाद उसे परेशानी होने लगी तो उसने खुद ही कबूल कर लिया और सोना निकालकर दे दिया...

Jaipur Crime News : सोने की तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। तस्करी के लिए लोग कई तरह के अनोखे और अजीबोगरीब उपाय अपनाने लगे हैं। ऐसा ही मामला जयपुर में देखने को मिला है। बता दें कि दुबई से आए एक यात्री से करीब आधा किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई के दौरान इस युवक को पकड़ा गया। युवक सोना अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाकर लाया था। कस्टम विभाग को इसकी सूचना पहले से मिल गई थी।

युवक ने खुद निकाला सोना

कस्टम विभाग ने जब युवक को पकड़ा तो उसने कुछ भी नहीं कबूला। जिसके बाद टीम ने करीब 1 घंटे तक युवक को बिठाए रखा। ज्यादा देर तक बैठे रहने के बाद उसे परेशानी होने लगी तो उसने खुद ही कबूल कर लिया और सोना निकालकर दे दिया। बता दें कि बरामद किया गया गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। प्रोसेस करने के बाद उसका वजन 512.700 ग्राम निकला। वर्तमान में इसके मार्केट वैल्यू 25 लाख 37,865 रुपए बताई गई है।

20 हजार रुपए के लालच में किया काम

इस मामले में कार्यवाही असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में आज सोमवार 31 जनवरी को की गई। कमिश्नर ने बताया कि युवक दुबई से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट से आया था। युवक दिल्ली का रहने वाला है और दुबई में टैक्सी चलाता है। जांच में पता चला है कि युवक को दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने उसे 20 हजार कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। गोल्ड को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा जिसके बाद युवक के कैश और फ्लाइट टिकट के लालच में आकर राजी हो गया। उसने पेस्ट फॉर्म में बने गोल्ड के दो कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा लिए थे|

पुलिस को पहले मिल गई थी सूचना

इस मामले में असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण का कहना है कि 'गोल्ड तस्करी की सूचना पहले ही हमारी एजेंसियों से मिल गई थी। युवक जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर आया, उसे हमने जांच के लिए बैठा लिया। उससे पूछताछ की। शुरुआत में काफी देर तक तो उसमें कुछ नहीं कबूला। करीब 1 घंटे बाद गुदा में फंसे कैप्सूल से हो रही परेशानी के बाद उसने खुद ही गोल्ड लाना कबूल लिया।'

गोल्ड तस्करी पर पहले भी हुई है कार्यवाही

बता दें कि साल 2022 की यह गोल्ड तस्करी की दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 7 जनवरी को भी कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर 581 ग्राम के 6 गोल्ड बिस्किट पकड़े थे। यह गोल्ड बिस्किट इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन में छुपा कर लाए गए थे। जयपुर एयरपोर्ट इन दिनों गोल्ड तस्करों का सबसे पसंदीदा रूट बना हुआ है क्योंकि राजस्थान के शेखावाटी अंचल से बड़ी संख्या में लोग नौकरी के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं। वे आसानी से गोल्ड लाने के कैरियर बन जाते हैं।

Next Story

विविध