Jharkhand News : विधायकी गई तो क्या करेंगे हेमंत सोरेन, उनके पास हैं ये 3 विकल्प

हेमंत सोरेन की गयी विधायकी तो क्या लालू मॉडल की तर्ज पर पत्नी कल्पना सोरेन को बनायेंगे मुख्यमंत्री?
Jharkhand News : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) की विधायकी को लेकर चुनाव आयोग ( Election Commission ) की रिपोर्ट जारी होने के बाद से वहां की राजनीति में सियासी बवाल के हालात बन गए हैं। राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं। कुछ देर में वो आपना आदेश जारी कर देंगे। ये बात अभी स्पष्ट नहीं है कि वो क्या फैसला लेंगे। बताया जा रहा है कि लाभ के पद के मामले सीएम की विधायकी जाने के पूरे आसार है। अगर ऐसा हुआ तो सीएम हेमंत ( Hemant soren ) क्या करेंगे?
रांची से लेकर दिल्ली तक राजनीति में रुचि रखने वालों के जेहन में यही सवाल हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो उनके ( Hemant soren ) पास तीन विकल्प हें। इन्हीं में से एक विकल्प पर उन्हें फैसला लेना होगा।
1. नये सिरे से लेंगे शपथ
यह सौदा अच्छा नहीं माना जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant soren ) को विधानसभा सदस्यता के लिए अयोग्य कर दिया जाता है तो भी वह मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें नये सिरे से सीएम पद की शपथ लेना होगा। एक बार फिर से मंत्रिमंडल का गठन करना होगा। साथ ही दोबारा शपथ लेने के छह महीने के भीतर हेमंत सोरेन को विधानसभा का चुनाव जीतना होगा। यह विकल्प तभी प्रभावी होगा जब चुनाव आयोग हेमंत सोरेन के आगामी चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध नहीं लगाता है। यदि लाभ के पद मामले में हेमंत सोरेन पर कुछ साल के लिए चुनाव प्रतिबंध लगता है तो यह विकल्प किसी काम का नहीं है और उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा। ा
2. लालू मॉडल पर कर सकते हैं अमल
दूसरे विकल्प पर अमल करने के लिए हेमंत सोरेन ( Hemant soren ) को लालू यादव के मॉडल पर आगे बढ़ने का फैसला लेना होगा। दरअसल, जब चारा घोटाले में लालू यादव को जेल भेजा गया तो उन्होंने आरजेडी के किसी वरिष्ठ नेता को सीएम बनाने के बदले पार्टी के ही करीबी नेता रघुनाथ झा के सुझाव पर अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाया था। रघुनाथ झा का सुझाव था कि राजनीति में किसी पर विश्वास करना सही नहीं रहेगा। ऐसा इसलिए कि राजनीति मित्र कब दुश्मन बन जाए और दुश्मन कब मित्र बन जाए इसका पता नहीं चलता है। उस समय लालू यादव के सबसे करीबी रधुनाथ झा ने कहा था कि आपकी अनुपस्थिति राबड़ी जी का साथ देकर हम लोग स्थिति को संभाल लेंगे। इस मॉडल पर अमल कर हेमंत सोरोन या तो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना सकते हैं या मां रूपी सोरेन को भी सीएम बनाने का निर्णय ले सकते हैं। इस विकल्प को लागू करने के लिए पार्टी के साथ गठबंधन के सहयोगी दलों की सहमति जरूरी होगी। यह भी माना जा रहा है कि सीएम हेमंत मां या पत्नी को कुछ दिन सीएम बनाकर रखने के बाद खुद चुनाव जीतकर आएंगे और दोबारा सीएम पद संभाल सकते हैं। यह फैसला उनके लिए सबसे ज्यादा मुफीद भी है, लेकिन इसके लिए उन्हें सहयोगी दलों को राजी करना होगा।
3. EC के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से हासिल करें स्टे
जेएमएम ( JMM ) के नेताओं के बीच चर्चा इस बात की है कि चुनाव आयोग हेमंत सोरेन ( Hemant soren ) को विधायक पद के लिए अयोग्य करता है तो पार्टी के पास सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का भी विकल्प है। इस विकल्प पर हेमंत सोरेन ईसी द्वारा कुछ साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की स्थिति में अमल कर सकते हैं। जेएमएम के वरिष्ठ विधायक सरयू राय दावा किया है कि उन्हें अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य करार दिया है। विधायक बनने के लिए अयोग्य घोषित होने की अधिसूचना राजभवन से निकलते ही उन्हें त्यागपत्र देना होगा या न्यायालय से इस अधिसूचना पर स्थगन आदेश प्राप्त करना होगा।











