JusticeForAnjaliKatara : पूर्व सरपंच के पोते ने 10 वर्षीय मासूम से पहले किया दुष्कर्म फिर पहचान छुपाने के लिए गला दबाकर मार डाला

JusticeForAnjaliKatara : पूर्व सरपंच के पोते ने 10 वर्षीय मासूम से पहले किया दुष्कर्म फिर पहचान छुपाने के लिए गला दबाकर मार डाला
JusticeForAnjaliKatara : सदर थाना पुलिस को एक दस साल की बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला पुलिस ने दुष्कर्म व हत्या की पुष्टि की है। दरअसल बच्ची अपने घर के आंगन में सो रही थी तभी आरोपी आया और उसे उसके आंगन से उठाकर ले गया। इसके बाद आरोपी बच्ची को पुल के नीचे ले गया इसी दौरान बच्चे की आंख खुल गई। और बच्ची पूरी तरह से घबरा गई आरोपी ने पहले बच्चे के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद पहचान उजागर होने के डर से बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी।
When will action be taken against those who committed atrocities against Anjali?
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) July 6, 2022
Silence of police administration is promoting atrocities#JusticeForAnjaliKatara pic.twitter.com/dtoibVlobX
आरोपी जितेंद्र पूर्व सरपंच का पोता है।
बता दें आरोपी ने शव को ले जाकर गोल पुलिया के अंदर छिपा दिया था। आरोपी जितेंद्र पूर्व सरपंच का पोता है। पूछताछ में सामने आया है, कि 28 जून की रात को ही मासूम की हत्या कर दी गई थी। राकेश शर्मा जो अनुसंधान अधिकारी डीएसपी हैं। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता एवं लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को डिटेन कर, थाने पर लाकर पुलिस की पूछताछ की गई आरोपी संदिग्ध होने से उसका डीएनए संबंधित परीक्षण करा जो विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर जमा कराया गया।
वारदात से पहले पत्नी के साथ हुआ था मनमुटाव
मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हिंसा के प्रमाण मिले एवं गला दबाने से दम घुटने से और सिर में चोट लगने से मृत्यु होना बताया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी जितेंद्र ने बताया कि 28 जून को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद जितेंद्र ने पत्नी को घर से भगा दिया था। तो उसकी पत्नी उसकी बहन के घर चली गई थी। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग जगह दोपहर से लेकर रात तक शराब पी। दिन भर शराब के नशे में होने की वजह से आरोपी होश में नहीं था। और उसने इसी नशे की हालत में रात को बच्ची को उसके घर के आंगन से उठाकर रोड के किनारे बने पुलिया पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की इस पर मासूम के जग जाने से आरोपी को पहचान लेने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मासूम का शव पुलिया के अंदर छिपा दिया।
आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं दूसरी और परिजनों ने शनिवार रात तक शव नहीं उठाया। आरोपी का खुलासा करने के बाद पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों और परिजनों ने रविवार को शव उठाने पर सहमति जताई है।











