Karnataka News : कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा, ठेकेदार की कथित आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद किया ऐलान
Karnataka News : कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा देंगे इस्तीफा, ठेकेदार की कथित आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद किया ऐलान
Karnataka News : कर्नाटक के ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या के मामले में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम सामने आने के बाद पहली बार उन्होंने बड़ा ऐलान किया है। ईश्वरप्पा ने कहा है कि वह कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा है कि कल मैं इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं, सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।
आपको बता दें कि इससे कुछ देर पहले ही कर्नाटक (Karnataka)के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने गुरुवार 14 अप्रैल को को स्पष्ट किया था कि एक कांट्रेक्टर की खुदकुशी मामले में कथित भूमिका के चलते विवादों में उलझे मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) फिलहाल सरकार में बने रहेंगे।
NDTV के साथ खास बातचीत में सीएम ने कहा कहा था कि प्रारंभिक जांच शुरू होने दीजिए। इस जांच के परिणाम के आधार पर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे। गौरतलब है कि बोम्मई सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ईश्वरप्पा पर एक कांट्रेक्टर संतोष पाटिल ने 40% कमीशन मांगने के आरोप लगाए थे। पाटिल ने कथित तौर पर मंगलवार को खुदकुशी कर ली थी।
संतोष के पाटिल का शव एक निजी लॉज के एक कमरे में मिला था। इस ठेकेदार ने व्हाट्सएप संदेश में ईश्वरप्पा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उडुपी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस संदेश में उन्होंने आरोप लगाया था कि उसकी मृत्यु के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं। मामला सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से लगातार ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग की जा रही थी. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी और बोम्मई सरकार, मंत्री को बचा रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में हाईकमान की ओर से कोई दबाव है, बोम्मई ने एनडीटीवी से कहा, "मैं किसी तरह के दबाव में नहीं हूं। हाईकमान का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह से प्रारंभिक जांच पर निर्भर है जिसके आधार पर फैसला लिया जाएगा